22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna Airport: पटना एयरपोर्ट अब पहले से 10 गुना बड़ा, तीन गुनी अधिक हुई ढुलाई क्षमता

Patna Airport: पटना एयरपोर्ट के कार्यकारी निदेशक उमाशंकर ने दोपहर 12 बजे इसका उद्घाटन किया. इस अवसर पर जनरल मैनेजर कार्गो के सेलवा कुमार, क्षेत्रीय निदेशक नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो राजीव कुमार समेत पटना से ऑपरेट होने वाली विभिन्न एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर और ग्राउंड स्टाफ उपस्थित थे.

Patna Airport : पटना. पटना एयरपोर्ट का नया कार्गों टर्मिनल मंगलवार को चालू हो गया. नवनिर्मित टेक्निकल ब्लॉक के पास 3392 वर्गमीटर में बना यह टर्मिनल 322 वर्गमीटर में फैले पुराने टर्मिनल से लगभग 10 गुना बड़ा है. इसकी सालाना ढुलाई क्षमता भी पुराने कार्गों टर्मिनल से लगभग तीन गुनी अधिक है. पुराने एयर कार्गो टर्मिनल की सालाना ढुलाई क्षमता महज 7500 टन थी, जबकि नये कार्गो टर्मिनल की ढुलाई क्षमता 22,000 टन होगी. पटना एयरपोर्ट के कार्यकारी निदेशक उमाशंकर ने दोपहर 12 बजे इसका उद्घाटन किया. इस अवसर पर जनरल मैनेजर कार्गो के सेलवा कुमार, क्षेत्रीय निदेशक नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो राजीव कुमार समेत पटना से ऑपरेट होने वाली विभिन्न एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर और ग्राउंड स्टाफ उपस्थित थे.

स्ट्रांग रूम और कोल्ड स्टोरेज की सुविधा से लैस

नये कार्गों भवन में बहुमूल्य वस्तुओं को रखने के लिए दो लॉकर रूम की व्यवस्था है. इनमें एक आउटबांड और दूसरा इनबाउंड एरिया में बनाया गया है, ताकि दोनों एरिया में इनको रखने में किसी तरह की परेशान नहीं हो. गर्मी से खराब होने वाली वस्तुओं के बेहतर स्टोरेज के लिए यहां दो कोल्ड स्टोरेज भी बनाये गये हैं, जिनमें एक आउटबांड और दूसरा इनबाउंड एरिया में है. इससे आम और लीची जैसे फलों के निर्यात में बहुत सुविधा होगी और गर्मी से इनके खराब होने की आशंका नहीं रहेगी.

मीटिंग रूम और एयरलाइंस व एजेंसियों के कार्यालय भी

नये कार्गो टर्मिनल में पटना से ऑपरेट होने वाली सभी चारों एयरलाइंस इंडिगो, स्पाइसजेट, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ-साथ विभिन्न एजेंसियों के कार्यालय के लिए भी जगह उपलब्ध करवायी गयी है. इसके साथ ही इनकी जरूरी बैठक के लिए यहां मीटिंग रूम भी बनाया गया है. साथ ही यहां बैठने के लिए जगह और टॉयलेट जैसी जनसुविधाएं भी हैं.

सीसीटीवी और एक्सरे स्क्रीनिंग की सुविधा

नये कार्गों टर्मिनल में सीसीटीवी का इंस्टॉलेशन किया गया है, जिससे इसके चप्पे-चप्पे की निगरानी होगी. इसके साथ ही आने व ले जाने वाले सामानों की जांच के लिए यहां एक्सरे स्क्रीनिंग मशीन भी है. यहां ट्रक डेक भी बनाया गया है, जहां खडे होकर ट्रक सामानों को लोड व अनलोड करेंगे. यहां फायर सेफ्टी उपकरण भी लगाये गये हैं.

Also Read: देश को भाया नीतीश कुमार का बिहार मॉडल, स्कूली शिक्षा व्यवस्था में आया बुनियादी बदलाव

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel