23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अचानक बढ़ाई गई पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा, अलर्ट मोड में CISF, जानें क्यों हुआ ऐसा

पटना एअरपोर्ट की सुरक्षा अचानक बढ़ा दी गई है. CISF के अतिरिक्त जवानों की तैनाती यहां की गई है.

पटना के एअरपोर्ट पर CISF के अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है. त्योहारी सीजन में सुरक्षा में मद्देनजर यह बड़ा फैसला लिया गया है. यह तैनाती दरभंगा हवाई अड्डा को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद की गई है. यहाँ आने जाने वाले सभी यात्रियों की गहनता से जांच की जा रही है. सुरक्षाबल डॉग स्क्वायड की भी मदद ले रहे हैं.

Cisf Pa
अचानक बढ़ाई गई पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा, अलर्ट मोड में cisf, जानें क्यों हुआ ऐसा 3

CISF की पैनी नजर

दरभंगा एअरपोर्ट को उड़ाने की धमकी देने के बाद से पटना एयरपोर्ट परिसर में चौकसी बढ़ा दी गई है. यहाँ आने-जाने वाले लोगों पर CISF जवान पैनी नजर रखे हुए हैं. जो लोग यात्रियों को एयरपोर्ट परिसर में रिसीव करने भी आ रहे हैं, अगर उनके भी हाथ में कोई सामान रहता है तो उसकी भी गहनता से जांच की जा रही है. इसके अलावा एयरपोर्ट परिसर में सभी गाड़ियों की बारीकी से चेकिंग की जा रही है.

कारण

बता दें कि मंगलवार को सात विमानों को उड़ाने की धमकी दी गई थी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के जरिये दरभंगा-मुंबई के लिए स्पाइसजेट की फ्लाइट (SG116) को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां और भी ज्यादा चौकस हो गई. इसी वजह से दरभंगा के साथ-साथ बिहार के पटना स्थित हवाई अड्डा पर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के 8 लाख कर्मचारियों को दिवाली से पहले मिलेगा वेतन, जानें कब मिलेगी सैलरी

बालू व्यवसायी को लाइसेंस के लिए देने होंगे पांच हजार से दो लाख रुपये, जानें डिटेल्स

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel