Atal Path Accident Video: पटना के अटल पथ पर बुधवार की रात को पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. आने-जाने वाली गाड़ियों को रोककर चेक किया जा रहा था. इस दौरान अचानक एक तेज रफ्तार कार ने पुलिसकर्मियों को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे का लाइव वीडियो भी सामने आ गया है. बेलगाम कार की टक्कर से कई पुलिसकर्मी बीच सड़क पर इधर-उधर जा गिरे. मौजूद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में जख्मी पुलिसकर्मियों को पुलिस गाड़ी में लादकर अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे में जख्मी तीन पुलिसकर्मियों में एक महिला जवान की मौत हो गयी है.
— Abhishek kumar (@Imabhishekkum) June 12, 2025