21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News: पटना में कल से दो दिन ऑटो और इ- रिक्शा नहीं चलेंगे! ड्राइवरों ने हड़ताल का किया है ऐलान

Patna News: पटना में ऑटो और इ रिक्शा चालकों ने दो दिवसीय हड़ताल का ऐलान किया है. मंगलवार और बुधवार को ऑटो व इ रिक्शा नहीं चलाने का आह्वान उन्होंने किया है. दो दिवसीय हड़ताल बदले हुए ट्रैफिक नियम के विरोध में है.

Patna Auto Strike: पटना में मंगलवार और बुधवार को ऑटो और इ-रिक्शा मिलने में आपको दिक्कत हो सकती है. दरअसल, सभी ऑटो संघ ने 8 और 9 जुलाई को पटना में हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. इस दौरान ऑटो और इ-रिक्शा नहीं चलेंगे. राजधानी में नये ट्रैफिक नियम के विरोध में यह फैसला लिया गया है. दो दिवसीय हड़ताल का ऐलान करके कहा गया है कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं निकाला गया तो ये हड़ताल और आगे बढ़ सकता है.

अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी

पटना में ऑटो और इ-रिक्शा चालकों ने दो दिवसीय हड़ताल का ऐलान कर दिया है. संघ के नेताओं ने संयुक्त रूप से बयान जारी करके कहा है कि जिला प्रशासन हमारी समस्याओं को सुनने के लिए तैयार नहीं है. इसलिए दो दिन ऑटो और इ-रिक्शा चालकों ने हड़ताल पर जाने का फैसला लिया. साथ ही यह आगाह भी किया कि अगर इस दो दिवसीय हड़ताल से उनकी समस्या का हल नहीं निकला तो फिर आगे बैठक करके अनिश्चितकालीन हड़ताल पर वो चले जाएंगे.

ALSO READ: बिहार के इस जिले में आज इंटरनेट बंद रहेगा, मुहर्रम जुलूस में झड़प के बाद बिगड़ा माहौल…

पटना के लोगों को सफर करने में होगी दिक्कत

इस दो दिवसीय हड़ताल के ऐलान के बाद पटना के लोगों को कहीं सफर करने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. अगर ऑटो और इ-रिक्शा नहीं चलते हैं तो ओला-उबर जैसे कैब सर्विस पर लोड बढ़ेगा.

बिहार बंद का दिखा असर, तो और बढ़ सकती है परेशानी

इधर, 9 जुलाई को विपक्ष ने बिहार बंद का ऐलान भी किया है. इस दिन अगर बंद का असर अधिक रहा तो सवारियों को असुविधा हो सकती है. अक्सर देखा गया है कि अगर बंद प्रभावी रहा तो दोपहर तक वाहनों की आवाजाही कम रहती है. लोग वाहन नहीं मिलने पर पैदल ही जाते दिखते हैं. साथ में अब ऑटो-इ रिक्शा चालकों की हड़ताल भी है जिससे पटना में लोगों को एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel