Patna Bomb Blast: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आई है, जहां जोरदार बम धमाका हुआ. इस बम धमाके में एक बच्ची के घायल होने की खबर है. आनन-फानन में बच्ची को इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाया गया. तो वहीं, इस पूरे घटना के बाद लोगों के बीच भय कायम हो गया है. बता दें कि, यह पूरी घटना राजधानी पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के बाकरगंज के कमरू पासी गली की है.
पीरबहोर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची
इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि, दो गुट देर रात आपस में भिड़ गए थे. दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान देखते ही देखते एक गुट की ओर से बम फेंक दिया गया. जिसके बाद जोरदार धमाके से पूरा इलाका दहल उठा. घटना की सूचना मिलते ही पीरबहोर थाने की पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची और स्थिती को काबू में करने का प्रयास किया. टाउन एएसपी दीक्षा भी इस दौरान मौके पर पहुंची और पूरे घटना की जानकारी ली.
सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
बता दें कि, घटना को लेकर पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. साथ ही घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी. इस घटना को अंजाम देने वाले लोगों की पहचान कर जल्द ही उनकी गिरफ्तारी भी की जाएगी. इस घटना में एक बच्ची के घायल होने की भी सूचना है, जिसके बाद इलाज के लिए उसे आनन-फानन में पीएमसीएच ले जाया गया. इधर, घटना को लेकर पूरे इलाके में लोगों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.
Also Read: बिल पास कराऊंगा पहले चढ़ावा चढ़ाओ, बिहार में ACB ने सरकारी इंजीनियर को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा