Patna boring road firing video: पटना के बोरिंग केनाल रोड में शनिवार की शाम को अचानक एक काले रंग की स्कॉर्पियो पर सवार होकर नकाबपोश बदमाश आए और अंधाधुंध फायरिंग की. उसी समय एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद वहां से गुजर रहे थे. उन्होंने स्कॉर्पियो का पीछा करके बदमाशों को खदेड़ा. उनके बॉडीगार्ड ने गोली भी चलायी ताकि स्कॉर्पियो का टायर पंचर हो. लेकिन बदमाश भाग निकले. यह वीडियो एडीजी की गाड़ी से बनी है. जो वायरल हो रहा है. दूसरी लेन में काले रंग की स्कॉर्पियो भागती दिख रही है.
पटना के बोरिंग केनाल रोड में काले रंग की स्कॉर्पियो से आकर गोलीबारी करने वाले नकाबपोश अपराधियों को खदेड़ रहे हैं एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद. #Bihar pic.twitter.com/DR9ykiNxkv
— Thakur Shaktilochan shandilya (@Ershaktilochan) May 25, 2025