पटना. बिहार राज्य कबड्डी संघ के तत्वावधान में वैशाली के कुशवाहा आश्रम में आयोजित प्रथम बिहार राज्य यूथ जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का खिताब पटना ने जीत लिया है. फाइनल में पटना ने सीतामढ़ी को हराया. विजेता और उपविजेता टीम की खिलाड़ियों को कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त सचिव कुमार विजय, डॉक्टर संगीता कुमारी, वैशाली जिला एथलेटिक संघ के अध्यक्ष विनोद सिंह ने पुरस्कृत किया. इस मौके पर किसलय किशोर, साबिर अली सिद्दीकी, राजकुमार राजू, अभय कुमार सिंह, डॉ राजेश शुभांगी, रवि रंजन सहित कई लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है