24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में सरेराह ताबड़तोड़ फायरिंग, युवक की गोली मारकर हत्या

Patna City Murder: सरे राह हुई अपराधियों की इस फायरिंग में शंकर वर्मा की मौत हो गयी. शंकर वर्मा को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो गयी. हत्या के पीछे पुरानी रंजिश की बात कही जा रही है.

Patna City Murder: पटना सिटी. सुलतानगंज थाना क्षेत्र के रानी घाट के समीप रविवार की सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. सरे राह हुई अपराधियों की इस फायरिंग में शंकर वर्मा की मौत हो गयी. शंकर वर्मा को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो गयी. हत्या के पीछे पुरानी रंजिश की बात कही जा रही है. शंकर वर्मा खुद भी आपराधिक चरित्र का था.

गाड़ी साफ करते वक्त आ धमके अपराधी

घाटना के संबंध मे बताया जाता है कि शंकर वर्मा रविवार की सुबह अपने घर से बाहर निकल कर गाड़ी ठीक करा रहा था. इसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने उसे घेर कर लिया. जब तक वो कुछ समझ पाता अपराधियों ने उसपर ताबड़तोड़ गोली बरसा दी. इससे वो जख्मी हो कर गिर गया. फायरिंग के बाद सभी अपराधी हथियार लहराते फरार हो गये. मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों ने तत्काल उपचार के लिए शंकर वर्मा को अस्पताल लेकर गये. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

Also Read: दरभंगा एयरपोर्ट का टर्मिनल-टू होगा री-अरेंज्ड, बढ़ेगा वेंटिग एरिया, देखें नया लुक

जांच में जुटी पुलिस

इसी बीच, सूचना पाकर मौके पर पहुंची सुलतानगंज थाना पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. मौके पर तकनीकी सेल और एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. आसपास में लगे सीसीटी फुटेज भी खंगाला जा रहा है. एएसपी शरथ आरएस ने बताया पुरानी अदावत मे हत्या की घटना हुई है. एएसपी के अनुसार मृतक के खिलाफ एक दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज है.

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel