23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News: बम से उड़ाने की धमकी के बाद पटना सिविल कोर्ट बंद, पहलगाम अटैक के बाद वकीलों में खौफ

Patna News: पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के बाद कोर्ट को बंद कर दिया गया है. एंटी टेररिस्ट स्क्वाड को मौके पर बुलाया गया है. पूरा क्षेत्र छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

Patna News: पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. डॉग स्क्वायड की टीम और एंटी टेररिस्ट स्क्वायड की टीम भी बुलाई गई है. पटना सिविल कोर्ट के तीनों गेटों पर सुरक्षाकर्मयों को मुस्तैद किया गया है. यह धमकी शुक्रवार को उस वक्त आई जब पूरा सिविल कोर्ट लोगों वकीलों और जजों से भरा था. सूचना मिलते हीं पुलिस की विशेष टीम भी मौके पर पहुंची.

ई-मेल के माध्यम से मिली धमकी

टाउन डीएसपी दीक्षा ने बताया कि यह धमकी ई-मेल के माध्यम से यह धमकी दी गई है. मामले की जांच हो रही है. कोर्ट में आने-जाने वाले हर शख्स की पड़ताल हो रही है. पटना सिविल कोर्ट पीरबहोर थाना इलाके में आता है. इससे पहले 5 जनवरी 2024 को हाईकोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई थी. ये धमकी भी ई-मेल के जरीए दी गई थी.

जांच करती पुलिस

क्या बोले वकील ऋषिकेश सिन्हा

पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद वकील ऋषिकेश सिन्हा ने कहा कि पिछले 1 घंटे से यहां हलचल बढ़ गई है. कहा गया है कि यहां बम सेट है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से हम लोग काफी डरे हुए हैं.

धमकी मिलने के बाद कोर्ट को बंद किया गया है. आस पास के दुकानों को भी बंद कर दिया गया है. अंदर मौजूद लोगों को बाहर निकाला गया है. प्रशासन के निर्देश के बाद जज भी वहां से निकल गए हैं.

प्रशासन फिलहाल हर आने-जाने वाले लोगों की जांच पड़ताल कर रही है. मेटल डिटेक्टर से भी जांच हो रही है. (रानी ठाकुर)

इसे भी पढ़ें: बिहार को मिली नई रेल सौगात, 25 अप्रैल से इस रूट पर चलेगी दो नई पैसेंजर ट्रेनें

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel