Patna Corona News: पटना में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. कभी आधा दर्जन से अधिक तो कभी उसके आसपास, लेकिन लगभग रोज संक्रमित मिल रहे हैं. बुधवार को 5 नये कोरोना मरीज पटना में मिले हैं. वहीं जिले में कुल संक्रमितों की संख्या अब 65 से अधिक हो चुकी है. आंकड़ा बढ़कर 67 पहुंच गया है. हालांकि राहत की बात यह है कि इसमें लगभग आधे मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
पटना में 5 और कोरोना मरीज मिले
बुधवार को पटना में 5 नये कोरोना मरीज मिले. जिले में अबतक कुल 67 कोरोना मरीज मिल चुके हैं जिनमें 30 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. अब एक्टिव केस की संख्या 37 ही रह गयी है. सिविल सर्जन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, नये संक्रमितों में दो की पहचान NMCH में हुई है. एक मरीज यहां माइक्रोबायलॉजी विभाग का स्वास्थ्य कर्मी भी है. जबकि दूसरा संक्रमित पटना सिटी का रहने वाला है.
ALSO READ: Video: पटना अटल पथ हादसे का LIVE वीडियो, बेलगाम कार ने पुलिसकर्मियों को उड़ाया
प्राइवेट लैब में भी जांच के दौरान हो रही पुष्टि
पटना में अबतक जितने भी कोरोना मरीज मिल रहे हैं उनके अधिकतर मामले प्राइवेट जांच लैब के ही हैं. जहां जांच के बाद उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हो रही है. बुधवार को भी मिले 5 में तीन मरीजों में कोविड की पुष्टि प्राइवेट लैब में जांच के बाद ही हुई है. इनमें एक केस सरल, एक सेन और एक लाल पैथलैब में हुई जांच में पॉजिटिव पाए गए.
नए मरीज इन इलाकों के रहने वाले…
पटना के अलग-अलग इलाकों के मरीजों में कोरोना की पुष्टि अबतक हुई है. नये मरीजों में एक मरीज कंकड़बाग, एक किदवईपुरी और एक मरीज राजाबाजार का निवासी है. इससे पहले पटना में कोरोना के आधा दर्जन से अधिक मरीज लगातार दो दिन मिले. सिविल सर्जन के अनुसार, सभी मरीज अपने घर पर रहकर ही इलाज करवा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को बिना घबराने लेकिन सतर्क रहने की अपील की है.