Patna Crime: पटना. राजधानी पटना के दानापुर इलाके में शाहपुर थाना क्षेत्र के मकदुमपुर स्थित आईएसएम कालेज में बीबीए फोर्थ ईयर की छात्रा वर्षा कुमारी का शव बरामद हुआ है. शनिवार की देर रात वर्षा ने अपने कमरे में फंदे से लटकर आत्महत्या कर ली. वर्षा कुमारी मूल रूप से मुजफ्फरपुर की रहनेवाली बताई जा रही है. वर्षा के बारे में बताया जा रहा है कि वो अनीष झा की पुत्री है. घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गई है. मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल की जांच-पड़ताल कर रही है. पुलिस लड़की के कमरे को छान रही है.
आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पटना से सटे दानापुर में बीबीए की एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि इस छात्रा के द्वारा सुसाइड किए जाने के बाद गर्ल्स हॉस्टल में हड़कंप मच गया है. BBA की छात्रा ने गर्ल्स हॉस्टल में सुसाइड क्यों किया अभी इसके बारे में कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है. कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि लड़की के कमरे से अभी तक कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. आत्महत्या की वजहों की तलाशा जा रहा है. लड़की के परिजनों को भी इस बात की जानकारी दे दी गई है.