Patna Crime: पटना. निगरानी की टीम ने बुधवार को रिश्वत लेते हुए पटना के एक थाने में पदस्थापित असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया गया है. पटना के शास्त्रीनगर के सहायक अवर निरीक्षक को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपित असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की पहचान अजित कुमार सिंह के रूप में हुई है. इस घटना ने स्थानीय पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है और भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम को और मजबूती दी है.
केस से नाम हटाने के लिए मांग रहा था घूस
नूरजहां नामक एक महिला ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में शिकायत की थी कि अजित कुमार सिंह ने उसके बेटे का नाम केस से हटाने के लिए रिश्वत की मांग की है. निगरानी ब्यूरो के डीएसपी अरुणोदय पांडेय के नेतृत्व में एक विशेष धावा दल का गठन किया गया. इस दल ने शिकायत की सत्यता की जांच की और पुष्टि होने पर एक योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई शुरू की. शिकायतकर्ता को रिश्वत की राशि के साथ ASI के पास भेजा गया, और जैसे ही अजित कुमार ने रिश्वत की रकम ली, निगरानी की टीम ने शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल के पास उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
नाकाम रहा अजित कुमार का प्रतिरोध
अभियुक्तों को पूछताछ के उपरांत विशेष न्यायालय, निगरानी, पटना में उपस्थापित किया जाएगा. वहीं पूरे मामले में अग्रतर अनुसंधान की कार्रवाई की जा रही है. यह कार्रवाई तब हुई, जब ASI अजित कुमार शिकायतकर्ता से रिश्वत की राशि ले रहे थे. निगरानी की टीम ने पहले से ही क्षेत्र को घेर लिया था और जैसे ही रकम का लेन-देन हुआ, टीम ने तुरंत हस्तक्षेप कर ASI को हिरासत में ले लिया. इस दौरान अजित कुमार ने प्रतिरोध करने की कोशिश की, लेकिन निगरानी की चुस्त कार्रवाई के आगे उनकी एक न चली. गिरफ्तारी के बाद उन्हें निगरानी ब्यूरो के मुख्यालय ले जाया गया. जहां उनसे गहन पूछताछ की जा रही है.
Also Read: Bihar Land: बिहार में रिजर्व फैसले का चल रहा खेला, सुनवाई खत्म कर मामला लटका रहे DCLR