22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna Crime: पटना में गिरफ्तार हुआ रिश्वतखोर असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, 50 हजार लेते रंगेहाथ धराया

Patna Crime: शास्त्री नगर थाना का एएसआई 50 हजार घूस लेते गिरफ्तार. निगरानी की टीम ने महुआ बाग स्थित मंदिर के पीछे से रंगे हाथ गिरफ्तार किया. एएसआई अजीत कुमार एक केस में नाम हटाने के लिए पीड़िता से मांग रहा था 50 हजार.

Patna Crime: पटना. निगरानी की टीम ने बुधवार को रिश्वत लेते हुए पटना के एक थाने में पदस्थापित असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया गया है. पटना के शास्त्रीनगर के सहायक अवर निरीक्षक को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपित असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की पहचान अजित कुमार सिंह के रूप में हुई है. इस घटना ने स्थानीय पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है और भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम को और मजबूती दी है.

केस से नाम हटाने के लिए मांग रहा था घूस

नूरजहां नामक एक महिला ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में शिकायत की थी कि अजित कुमार सिंह ने उसके बेटे का नाम केस से हटाने के लिए रिश्वत की मांग की है. निगरानी ब्यूरो के डीएसपी अरुणोदय पांडेय के नेतृत्व में एक विशेष धावा दल का गठन किया गया. इस दल ने शिकायत की सत्यता की जांच की और पुष्टि होने पर एक योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई शुरू की. शिकायतकर्ता को रिश्वत की राशि के साथ ASI के पास भेजा गया, और जैसे ही अजित कुमार ने रिश्वत की रकम ली, निगरानी की टीम ने शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल के पास उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

नाकाम रहा अजित कुमार का प्रतिरोध

अभियुक्तों को पूछताछ के उपरांत विशेष न्यायालय, निगरानी, पटना में उपस्थापित किया जाएगा. वहीं पूरे मामले में अग्रतर अनुसंधान की कार्रवाई की जा रही है. यह कार्रवाई तब हुई, जब ASI अजित कुमार शिकायतकर्ता से रिश्वत की राशि ले रहे थे. निगरानी की टीम ने पहले से ही क्षेत्र को घेर लिया था और जैसे ही रकम का लेन-देन हुआ, टीम ने तुरंत हस्तक्षेप कर ASI को हिरासत में ले लिया. इस दौरान अजित कुमार ने प्रतिरोध करने की कोशिश की, लेकिन निगरानी की चुस्त कार्रवाई के आगे उनकी एक न चली. गिरफ्तारी के बाद उन्हें निगरानी ब्यूरो के मुख्यालय ले जाया गया. जहां उनसे गहन पूछताछ की जा रही है.

Also Read: Bihar Land: बिहार में रिजर्व फैसले का चल रहा खेला, सुनवाई खत्म कर मामला लटका रहे DCLR

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel