Patna Crime : पटना. राजधानी पटना से सटे बिहटा के बाजितपुर गांव में देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक युवक की पहचान बाजितपुर गांव निवासी नरेश कुमार के 22 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार के रूप में हुई है. हत्या का आरोप कुणाल सिंह नाम के युवक पर लगा है. घटना के पीछे का कारण पता नहीं चला है. गोली लगने के बाद आनन-फानन में राकेश को निजी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर बिहटा थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय और पुलिस की टीम पहुंची. एफएसएल की टीम को भी घटना की जानकारी दी गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
शादी समारोह से घर लौट रहा था युवक
बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया गया है. मृतक के परिवार के लोगों का कहना है कि राकेश माली का काम करता था. शादी-विवाह में सजाने आदि के लिए जाता था. गुरुवार की रात भी किसी शादी समारोह में सजाने का काम करने गया था. वहां से देर रात में घर लौटने के दौरान गांव के मंदिर के पास कुणाल सिंह ने उसे गोली मार दी. राकेश की शादी कुछ साल पहले हुई थी. एक बेटा है. हत्या के बाद पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है.
मर्डर करने के बाद आरोपी गांव से फरार
उधर आरोपी कुणाल सिंह घटना के बाद गांव छोड़कर फरार है. थाना प्रभारी राजकुमार पांडेय ने बताया कि सूचना मिली कि बाजितपुर गांव में राकेश कुमार नाम के युवक को कुणाल सिंह नाम के युवक ने गोली मारी है. सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस गांव पहुंची, लेकिन पता चला कि घायल अवस्था में उसे बिहटा के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पटना एफएसएल को दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Also Read: Bihar Land: बिहार में रिजर्व फैसले का चल रहा खेला, सुनवाई खत्म कर मामला लटका रहे DCLR