23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना के फुलवारी शरीफ में एक पेंटर की हत्या, पति-पत्नी के बीच चल रहा था विवाद, एक गिरफ्तार

Patna Crime News: पटना जिला के फुलवारी शरीफ के गुलिस्तान मोहल्ला में 47 वर्षीय पेंटर मोहम्मद जहांगीर ऊर्फ डिम्पल की हत्या उसके ससुराल में कर दी गई है. पेंटर की हत्या का आरोप उसकी दूसरी पत्नी और साढू के बेटे पर लगा है.

Patna Crime News: पटना जिला के फुलवारी शरीफ के गुलिस्तान मोहल्ला में 47 वर्षीय पेंटर मोहम्मद जहांगीर ऊर्फ डिम्पल की हत्या उसके ससुराल में कर दी गई है. पेंटर की हत्या का आरोप उसकी दूसरी पत्नी और साढू के बेटे पर लगा है. पुलिस ने मृतक के पुत्र की शिकायत पर आरोपित साढू के बेटे को गिरफ्तार कर लिया और छानबीन में जुट गई है.

मृतक जहांगीर डिम्पल के बेटे शमशाद ने पुलिस को बताया कि रविवार की रात में उसकी दूसरी मम्मी फरजाना से पिता जहांगीर का झगड़ा हुआ था. उसके बाद दूसरी मम्मी फरजाना ने अपने बहन के बेटे फरहान को बुलवाया और पिता के साथ मारपीट की.

रात में पति पत्नी के बीच झगड़ा हुआ, सुबह मौत की मिली खबर

शमशाद ने बताया कि उसके सामने उसके पिता को फरहान ने उठाकर पटक दिया और लात घुसो से बुरी तरह मारपीट करने लगा. बीच बचाव करने गए शमशाद को भी उन लोगों ने पिटाई कर दी. इसकी जानकारी जहांगीर के दूसरे भाइयों को मिली तो 112 डायल पुलिस को बुलाया गया.

Also Read: आरा में बदमाशों ने दो सगे भाइयों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से जख्मी…

रात में पहुंची पुलिस को जहांगीर के दूसरी पत्नी ने बताया की परिवार में लड़ाई झगड़ा हुआ था. स्थानीय डॉक्टर ने उसे दवा खिलाया गया है. पुलिस को लोगों ने समझा बुझा कर वापस कर दिया कि पति पत्नी के बीच पारिवारिक झगड़ा हुआ था. सुबह-सुबह जहांगीर की मौत की जानकारी मिलने पर पुलिस चल पहुंची और बेटे व अन्य भाइयो की शिकायत पर फरहान को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस टीम डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

अपने सात भाइयों में चौथे नंबर पर था जहांगीर

मृतक जहांगीर ऊर्फ डिम्पल अपने सात भाइयों में चौथे नंबर पर था. जहांगीर इस्लामिया स्कूल के पास नहर पर एक किराए का मकान में रहता था. उसकी पहली पत्नी से उसका अलगाव हो गया था. परिवार के लोगों ने बताया कि उसका एक पुत्र शमशाद है जो पहली पत्नी से ही है लेकिन वह अपने पिता के साथ ही रहता है. जहांगीर ऊर्फ डिंपल पिता स्वर्गीय कमरुद्दीन का परिवार के अन्य लोग खलीलपुरा में रहते हैं. मूल रूप से इनका परिवार कोईलवर के चांदी का रहने वाला है जो फुलवारी शरीफ में करीब 50 सालों से रह रहा है.

ट्रांसपोर्ट नगर हादसे में बड़ी कार्रवाई, बिल्डिंग मालिक के खिलाफ FIR

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel