22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना जिला ‘मशाल’ खेल प्रतियोगिता 11 अगस्त से

पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 11 से 14 अगस्त तक पटना जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन होगा. यह निर्णय उप विकास आयुक्त समीर सौरभ की अध्यक्षता में संपन्न आयोजन समिति की बैठक में लिया गया.

पटना. पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 11 से 14 अगस्त तक पटना जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन होगा. यह निर्णय उप विकास आयुक्त समीर सौरभ की अध्यक्षता में संपन्न आयोजन समिति की बैठक में लिया गया. पटना जिला खेल पदाधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि 11 से 12 अगस्त तक अंडर-16 आयु वर्ग के बालक व बालिका जबकि 13 से 14 अगस्त तक अंडर-14 आयु वर्ग के बालक व बालिका की विभिन्न खेल स्पर्धाओं का आयोजन होगा. उन्होंने बताया कि सभी खेलों और स्पर्धाओं में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मेडल, प्रमाण पत्र के साथ- साथ नकद पुरस्कार भी दिया जायेगा.

हर प्रखंड से 77 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

60 मीटर, 100 मीटर, 600 मीटर, 800 मीटर दौड, लंबी कूद, क्रिकेट बॉल थ्रो, साइकिलिंग, कबड्डी, फुटबॉल और वॉलीबॉल का आयोजन होगा. प्रत्येक प्रखंड से चयनित कुल 77 खिलाड़ी (बालक व बालिका) और आठ दल प्रभारी हिस्सा लेंगे. प्रखंड स्तरीय टीमों और खिलाड़ियों की प्रतिभागिता सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की होगी. सभी प्रतिभागियों को अपने साथ विद्यालय का पहचान पत्र, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र और बैंक खाता विवरण (बैंक का नाम, खाता संख्या, आइएफएस कोड) लाना अनिवार्य होगा. सभी प्रतिभागी बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराये गये टी-शर्ट पहन कर ही जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. सभी टीमों के रहने और खाने की व्यवस्था पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग स्थित खेल छात्रावास में किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel