22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News: पटना को जल्द मिलेगी नई सौगात, DM ने बताया कब शुरू होगा दानापुर से बिहटा तक एलिवेटेड रोड

Patna News: पटना में ट्रैफिक की समस्या को दूर करने के लिए दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड का निर्माण तेजी से चल रहा है. रविवार को डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया और बताया कि यह सितंबर 2026 तक बनकर तैयार हो जाएगी.

Patna News, मोनु कुमार मिश्रा, बिहटा: पटना के डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने रविवार को दानापुर में बन रही दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड, कन्हौली बस टर्मिनल और कुछ अन्य योजनाओं का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि यह बड़ा प्रोजेक्ट सितंबर 2026 तक पूरा हो जाएगा. इसके बन जाने से पटना में ट्रैफिक की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी और लोगों को आने-जाने में बहुत आसानी होगी.

लोगों को आने-जाने में बड़ी राहत मिलेगी

डीएम त्यागराजन ने निरीक्षण के दौरान सगुना मोड़-खगौल रोड पर गाड़ीखाना के पास बन रहे रैंप, कन्हौली से शेरपुर तक की सड़क, पाटलि बस स्टेशन और दानापुर-बिहटा रोड के अलग-अलग हिस्सों को देखा. उन्होंने कहा कि एलिवेटेड रोड बनने से पटना और बिहटा के बीच सफर करना और भी आसान और तेज हो जाएगा, जिससे लोगों को आने-जाने में बड़ी राहत मिलेगी.

Patna Dm 2
इंस्पेक्शन करते डीएम त्यागराजन

कितना भूमि अधिग्रहण हुआ

डीएम त्यागराजन ने बताया कि अब तक 22 गांवों की 104 एकड़ भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है और 1067 रैयतों को 154.94 करोड़ रुपये मुआवजा भी दिया जा चुका है. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को शेष मुआवजा वितरण शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया है ताकि परियोजना में कोई बाधा न आए.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

तेज गति से हटाए जा रहे अतिक्रमण और बाधाएं

डॉ. त्यागराजन ने स्पष्ट किया कि वैकल्पिक ट्रैफिक प्रबंधन, अतिक्रमण हटाने, और निर्माणस्थल से जुड़ी संरचनाओं के स्थानांतरण की प्रक्रिया भी तीव्र गति से चल रही है. उन्होंने यह भी बताया कि NHAI सहित सभी काम एजेंसियों को जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें: बिहार में मानसून की एंट्री पर पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने दिया बड़ा अपडेट, 40 पार पारा से मिलेगी राहत

दूसरे प्रोजेक्ट्स पर क्या बोले

डीएम ने दानापुर-बिहटा रोड के साथ-साथ बिहटा सैन्य हवाई अड्डे पर सिविल इन्क्लेव, कन्हौली बस टर्मिनल, और सड़कों के चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण जैसे प्रोजेक्ट्स का भी उल्लेख किया. उन्होंने आश्वस्त किया कि इन योजनाओं के समय पर पूरा होने से पटना जिले के लाखों लोगों को सुगम यातायात के साथ बेहतर नागरिक सुविधाएं मिलेंगी.

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel