24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दाखिल-खारिज को लेकर पटना डीएम ने सीओ को दिया कड़ा निर्देश, नहीं होने पर होगी ये कार्रवाई

पटना डीएम ने कहा कि दाखिल-खारिज के मामले को लेकर लोगों को काफी शिकायतें हैं. पिछले 21 दिनों में पटना जिले में 10423 मामलों का निष्पादन हुआ. यह अच्छी बात नहीं है. मामले के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया.

पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने सोमवार को राजस्व मामले की समीक्षा करते हुए इ-म्यूटेशन, परिमार्जन, भू-अर्जन सहित विभिन्न मामलों की प्रगति का जायजा लिया. उन्होंने पदाधिकारियों को कहा कि किसी भी अंचल में दाखिल-खारिज व परिमार्जन का निर्धारित समय-सीमा के बाद एक भी आवेदन लंबित नहीं रहना चाहिए. 15 दिनों के अंदर एक्सपायर्ड आवेदनों का निबटारा नहीं होने पर लापरवाह सीओ के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.

अंचलों में दाखिल-खारिज के 75 दिनों से अधिक समय से लंबित मामले की जिला-स्तर से टीम बनाकर जांच होगी. दाखिल-खारिज के आवेदनों को अस्वीकृत करने में विशेष सावधानी बरती जाये. उन्होंने सभी डीसीएलआर को प्रत्येक सप्ताह कम से कम एक अंचल का निरीक्षण कर रिपेार्ट देने के लिए कहा. वे खुद डीसीएलआर के न्यायालय कार्यों की समीक्षा करेंगे.

ये भी पढ़ें… Bihar Politics: प्रशांत किशोर ने राजनीति में क्यों की मुसलमानों की भागीदारी पर चर्चा

अपर समाहर्ता को राजस्व मामलों का नियमित मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया.जिले में दाखिल खारिज के 68544 मामले लंबित हैं. इसमें 35 दिन से अधिक समय के 25924 व 75 दिनों से अधिक समय के 32620 मामले लंबित हैं. 75 दिनों से अधिक समय से दाखिल-खारिज के मामले के निष्पादन में खराब प्रदर्शन करने वाले अंचलों में पटना सदर में 4868, संपतचक में 3819, बिहटा में 3518, धनरूआ में 2644 व दानापुर में 2358 मामले लंबित हैं.

21 दिनों में 10 हजार मामलों का निष्पादन

डीएम ने कहा कि दाखिल-खारिज के मामले को लेकर लोगों को काफी शिकायतें हैं. यह अच्छी बात नहीं है. मामले के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया. पिछले 21 दिनों में पटना जिले में 10423 मामलों का निष्पादन हुआ. यह प्रशंसनीय है. उन्होंने दाखिल-खारिज के अपील मामले व बिहार भूमि विवाद निराकरण अधिनियम के तहत मामले का समय-सीमा के अंदर विधिवत निष्पादन करने का डीसीएलआर को निर्देश दिया. 10 अगस्त से 31 अगस्त तक दाखिल-खारिज के मामले में फुलवारीशरीफ, बिहटा, पटना सदर, मनेर व संपतचक ने अच्छी प्रगति की है. जबकि घोसवरी, बेलछी, दनियावां, मोकामा व अथमलगोला का खराब प्रदर्शन रहा है.

परिमार्जन के 167 मामले लंबित

जिले में परिमार्जन के 167 मामले लंबित हैं. 31 अगस्त तक परिमार्जन के दो लाख 99 हजार 824 आवेदन प्राप्त हुए. इसमें 43238 आवेदन को रिजेक्ट किया गया. 256419 आवेदन का निबटारा हुआ. अब 167 मामले लंबित हैं. डीएम ने शेष सभी आवेदनों का तेजी से निष्पादन करने का निर्देश दिया. दनियावां, धनरूआ , पालीगंज , फतुहा व पुनपुन अंचल खराब प्रदर्शन करने में शामिल है.बैठक में अपर समाहर्ता, सभी डीसीएलआर, सभी सीओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

RajeshKumar Ojha
RajeshKumar Ojha
Senior Journalist with more than 20 years of experience in reporting for Print & Digital.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel