27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna DM के आदेशों की उड़ रही धज्जियां, मनमानी से सड़क हादसे और जाम से लोग परेशान

Patna DM: स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि ओवरब्रिज के दक्षिण छोर पर स्थित गोलंबर पर दिन में तो पुलिस तैनात रहती है, लेकिन शाम होते ही ड्यूटी खत्म हो जाती है. इसके बाद ट्रैफिक नियंत्रण का कोई प्रबंध नहीं होता, जिससे भारी वाहनों की अनियंत्रित आवाजाही शुरू हो जाती है और जाम की स्थिति बन जाती है.

Patna DM, मोनु कुमार मिश्रा, बिहटा: पटना जिला प्रशासन द्वारा भारी वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करने और सड़क दुर्घटनाओं की घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से हाल ही में एक वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किया गया था. आदेश के अनुसार, हिंदुस्तान पेट्रोलियम की टैंकर गाड़ियों और बालू लदे भारी वाहनों को सिकरिया मोड़ के रास्ते बिहटा भेजने का निर्देश दिया गया था, ताकि डॉ. ललित मोहन शर्मा गोलंबर और रेलवे ओवरब्रिज के पास लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिल सके. लेकिन जिला प्रशासन के इन निर्देशों की खुलेआम अनदेखी हो रही है. टैंकर और अन्य भारी वाहन अब भी पुराने रूट राघोपुर तिनमुहानी से होकर गुजर रहे हैं, जिससे इलाके में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है.

हादसे के बाद भड़का जन आक्रोश

मंगलवार को इसी लापरवाही का नतीजा एक दर्दनाक सड़क हादसे के रूप में सामने आया, जब हिंदुस्तान पेट्रोलियम के एक टैंकर की चपेट में आकर राघोपुर निवासी 30 वर्षीय आर्किटेक्ट युवती की मौके पर ही मौत हो गई. युवती गुजरात से पढ़ाई कर हाल ही में नौकरी की तलाश में घर आई थी. घटना में उसका मौसेरा भाई भी गंभीर रूप से घायल हुआ है. इस हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया. गुस्साए लोगों ने बुधवार की सुबह राघोपुर में टैंकर गाड़ियों को रोक कर हंगामा किया और जिला प्रशासन के आदेशों की अनदेखी पर सवाल खड़े किए.

शाम ढलते ही राघोपुर से बिहटा चौक तक हो जाता है जाम

प्रदर्शन के कारण राघोपुर तिनमुहानी से लेकर बिहटा चौक तक सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. इस कारण स्कूल जाने वाले बच्चे, ऑफिस कर्मचारी और मरीज जाम में फंसे रहे. लोगों का कहना था कि अगर समय रहते जिला प्रशासन के आदेशों का पालन होता तो हादसे टाले जा सकते थे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

लोगों की मांग सख्त कार्रवाई और निगरानी हो

लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि डीएम के आदेशों का सख्ती से पालन करवाया जाए. साथ ही, ट्रैफिक नियंत्रण के लिए पुलिस की शिफ्ट में नियमित तैनाती हो और पुराने मार्ग से भारी वाहनों के परिचालन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए.

बिहटा-बिक्रम स्टेट हाईवे पर सड़क पर बालू का बिखराव और किनारे अतिक्रमण से दुर्घटनाएं बढ़ रही है. बिहटा चौक से राघोपुर तक सड़क संकरी हो गई है. बालू लदे ट्रकों और दुकानों के कारण जाम व हादसे आम हो गए हैं. प्रशासनिक कार्रवाई की जरूरत है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहार के इन जिलों के लोगों को झेलना होगा मौसम का डबल मार, अगले 48 घंटे के लिए IMD का ऑरेंज और येलो अलर्ट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel