25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में फिर डबल मर्डर, दो लोगों को कनपटी में मारी गोली, सुबह-सुबह मिली लाश

पटना में फिर एकबार डबल मर्डर हुआ है. दो लोगों को सिर में हथियार सटाकर अपराधियों ने गोली मार दी. दोनों की लाश सुबह-सुबह बरामद हुई है. वहीं आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम किया है.

पटना एकबार फिर से डबल मर्डर के कारण चर्चे में है. मंगलवार को पटना से सटे बिक्रम में दो शव लावारिश अवस्था में मिले. दोनों की हत्या गोली मारकर कर दी गयी. पुलिस ने शव बरामद किया और घटना की जांच शुरू की. दोनों युवकों को सिर में सटा कर गोली मारी गयी. मंझौली से सिंघाड़ा जाने वाली रोड में शव मिला है. शव की पहचान होने पर मृतक के परिजनों को सूचना दी गयी. पुलिस मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई में जुटी है.

सुबह-सुबह मिली लाश, कनपटी में मारी गयी गोली

मंझौली से सिंघाड़ा जाने वाली रोड में गुरिल्ला स्थान पर मंगलवार की सुबह दो युवकों की लाश मिली. दोनों के शव खून से लथपथ थे. पुलिस अधिकारी के अनुसार, ऐसा लग रहा है कि दोनों को सिर में हथियार सटाकर गोली मारी गयी है. एफएसएल की टीम को जांच के लिए मौके पर बुलाया गया.

मृतक के परिजनों को बताया गया

वहीं दोनों युवकों की पहचान कर ली गयी है. एक युवक बाघाकोल का रहने वाला है. मृतक के परिजन को पुलिस ने बुलाया और पोस्टमॉर्टम के लिए शव को भेजने की तैयारी में जुटी.

हत्या की गुत्थी सुलझाएगी पुलिस

हत्या की गुत्थी अभी पूरी तरह उलझी हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. दोनों युवकों की हत्या किसी की और हत्या की वजह क्या रही है, इसका खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा.

परिजनों का आक्रोश, परिजनों ने किया सड़क जाम

वहीं दूसरी ओर दोनों युवकों की हत्या मामले को लेकर मृतक के परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश है. हत्या की सूचना मिलने पर बड़ी तादाद में लोग पहुंचे और सड़क जाम किया. थाना के बाहर लाश लेकर मृतक के परिजन बैठ गए.

खबर अपडेट की जा रही है…

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel