Patna News: पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में एक ही घर में दोहरी विपदा टूट पड़ी. मंगलवार को जहां 30 वर्षीय महिला ने सल्फास खाकर अपनी जान दे दी, वहीं उसी समय उनके खाली घर में चोरी की बड़ी वारदात भी हो गई. पत्नी की मौत और घर में हुई चोरी ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है.
अस्पताल में दम तोड़ने के बाद घर लौटे तो टूटा मिला ताला
घटना द्वारिका कॉलेज के पास रोड नंबर 10 की है. यहां रहने वाले विवेक सिन्हा की पत्नी राधिका सिन्हा ने सल्फास खा लिया. परिजन उन्हें तत्काल अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. गुरुवार की सुबह जब पूरा परिवार शव लेकर वापस घर पहुंचा, तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और सारा सामान बिखरा पड़ा था। घर में चोरी हो चुकी थी.
घर में मातम, चोरों ने मौका देख किया हाथ साफ
राधिका सिन्हा एक 4 साल के बच्चे की मां थीं. सिरदर्द से लंबे समय से परेशान रहने के कारण उन्होंने आत्मघाती कदम उठाया. उनके जाने से जहां पूरा घर शोक में डूबा था, वहीं चोरों ने उसी समय घर को निशाना बना डाला. परिजन सदमे में होने के कारण तत्काल चोरी गए सामान की लिस्ट भी नहीं बना सके.
SSP ने थानेदार पर जताई सख्त नाराजगी, स्पष्टीकरण तलब
घटना की जानकारी मिलते ही पटना SSP अवकाश कुमार खुद मौके पर पहुंचे. उन्होंने मौके की संवेदनशीलता को देखते हुए कंकड़बाग थानेदार से नाराजगी जाहिर की और पूछा कि जब परिवार अस्पताल गया था, तब घर की सुरक्षा का इंतजाम क्यों नहीं किया गया. SSP ने थानेदार से स्पष्टीकरण भी मांगा है. मामले की जांच सदर ASP 1 अभिनव कुमार के नेतृत्व में की जा रही है.
Also Read: दानापुर में छात्र ने प्रेम विवाद के चलते पंखे से लटक कर दी जान, परिवार में मचा कोहराम
अब FIR के बाद होगी चोरी की जांच
फिलहाल, पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. अफसरों का कहना है कि जैसे-जैसे परिवार होश में आएगा, चोरी गए सामान की सही लिस्ट तैयार की जाएगी. इस मामले ने पटना पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.