Patna Encounter: पटना में शुक्रवार की रात को हुए कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड में शूटर उमेश यादव की गिरफ्तारी के बाद देर रात को एनकाउंटर हुआ जिसमें पुलिस ने एक आरोपी विकास उर्फ राजा को ढेर किया है. पटना के मलसलामी में यह मुठभेड़ हुआ. सोमवार को शूटर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने रात भर छापेमारी की. इस क्रम में कुख्यात राजा ने पुलिस पर गोली चलायी और जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाकर उसे मार गिराया.
दिन में पकड़ाया था शूटर
गोपाल खेमका की हत्या करने वाले शूटर उमेश यादव को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस ने उसे मलसलामी स्थित उसके घर के पास से ही उठाया था. मिली जानकारी के अनुसार, उमेश यादव ने पूछताछ में कई लोगों के नाम उगले. जिसके बाद देर रात तक पटना के कई इलाकों में छापेमारी चली.

ALSO READ: गोपाल खेमका का हत्यारा शूटर उमेश यादव उगल रहा राज! मास्टरमाइंड विजय सहनी को खोज रही पटना पुलिस
एसएसपी पटना ने एनकाउंटर की पुष्टि की
पुलिस के अनुसार, देर रात पौने तीन बजे के करीब यह एनकाउंटर हुआ है. मालसलामी थाना से करीब 2 किलोमीटर दूर पीर दमरिया घाट के पास पुलिस और अपराधी में मुठभेड़ हुई. जिसमें पुलिस ने कुख्यात अपराधी विकास उर्फ राजा (29वर्ष) को ढेर किया. पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रभात खबर से बातचीत में इस एनकाउंटर और कुख्यात राजा की मौत की पुष्टि की है.

घटनास्थल से पिस्टल, गोली और खोखा बरामद
मुठभेड़ के बाद पुलिस के वरीय पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे. सुबह-सुबह घटनास्थल पर जाकर जांच की गयी. घटनास्थल से 1 पिस्टल, गोली और खोखा बरामद किया गया. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया. वहीं इस एनकाउंटर से सनसनी मची हुई है.
