Patna Firing: पटना के कंकड़बाग इलाके में मंगलवार को अचानक अपराधियों में फायरिंग कर दी जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया. पटना पुलिस के मुताबिक अपराधियों ने रंगदारी मांगने के क्रम में गोली चलाई. जिस इलाके में अपराधियों ने गोली चलाई वहां घनी बस्ती है. गोली चलने के तुरंत बाद पुलिस की टीम पहुंच गई. अपराधी जान बचाने के एक मकान में घुस गए. पूरे मामले पर पटना SSP अवकाश कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच के आधार पर मामला जमीन विवाद से जुड़ा बताया है.
जानें टाइमलाइन
सबसे पहले 2:16 बजे कंकड़बाग में फायरिंग हुई. 2:25 बजे अपराधी एक मकान में घुस गए. मौके पर पुलिस 2:39 बजे पहुंच गई. इसके 12 मिनट बाद यानी 2:51 बजे STF की टीम ऑपरेशन करने पहुंच गई. पटना के SSP अवकाश कुमार 2:59 बजे मौके पर पहुंचे और उनके नेतृत्व में ऑपरेशन शुरू हुआ. 3:20 बजे दो अपराधी गिरफ्तार किया गया. STF 3:30 बजे मकान में घुसी. 3:35 बजे फायरिंग की आवाज आई. 4 अपराधी 4:15 बजे गिरफ्तार कर लिए गए.
तेजस्वी यादव ने कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल
बिहार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज हुई घटना पर कहा, “राज्य में अपराध बढ़ता जा रहा है. हम तो कई बार बोले हैं कि ऐसा कोई दिन नहीं जब बिहार में दो सौ राउंड से काम गोलियां नहीं चलती. प्रतिदिन पटना और अन्य शहरों में अपहरण होता है. थाना में, पुलिस हिरासत में लोगों की पिटाई होती है, लोगों की मौत होती है. उसका कोई जवाब नहीं दे पाता. लॉ एंड ऑर्डर का एक क्रिमिनल डिसॉर्डर हो गया है .”
इसे भी पढ़ें: Bihar Crime: सामान निकालो नहीं तो गोली मार देंगे… अपराधियों ने पिता–पुत्र को मारी गोली, इलाके में हड़कंप