26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना के पार्क में किसने की ताबड़तोड़ फायरिंग? पुलिस की गश्ती टीम ने खदेड़ा तो लोडेड हथियार फेंक कर भागे बदमाश

Patna News: पटना के कंकड़बाग इलाके में एक पार्क में दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. पुलिस की टीम ने जब दोनों को खदेड़ा तो हथियार फेंक कर दोनों फरार हो गए. पुलिस छानबीन कर रही है.

Patna News: पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र स्थित एक पार्क में बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. शनिवार की देर शाम को उस समय अफरातफरी मच गयी जब अचानक गोलियों की आवाज इलाके में सुनाई दी. घटना थाना क्षेत्र के पीसी कॉलोनी एफ सेक्टर में स्थित पार्क की है. स्कूटी सवार बदमाश फायरिंग करके भाग निकले. सूचना मिलने पर पुलिस सक्रिय हुई. फायरिंग करने वालों की खोज में पुलिस जुटी है.

स्कूटी सवार बदमाशों ने की फायरिंग

शनिवार की देर शाम करीब 7 बजे स्कूटी पर सवार होकर दो बदमाश आए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. करीब पांच राउंड फायरिंग की बात सामने आ रही है. इस दौरान पार्क में कई बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे भी मौजूद थे. गोलियों की आवाज सुनते ही सभी डर गए. अफरातफरी का माहौल हो गया.

ALSO READ: पटना में गोलियों से भूनकर भाजपा नेता की हत्या, किसान मोर्चा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष को रात में बनाया निशाना

गश्ती टीम पहुंची तो भागे बदमाश

फायरिंग की आवाज सुनते ही पार्क के पास मौजूद डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस को देखकर दोनों बदमाश स्कूटी पर बैठकर भागने लगे. इस दौरान अपनी पिस्टल और कारतूस उन्होंने पार्क के कोने में दीवार के पास फेंक दिया. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया.

CCTV कैमरों को पुलिस ने खंगाला

पुलिस ने दोनों बदमाशों को खदेड़ा लेकिन वे भागने में सफल रहे. घटना के बाद पुलिस ने पार्क के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला. फायरिंग की वजह अबतक सामने नहीं आयी है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है. टॉर्च की रोशनी में खोखा खोजने का प्रयास पुलिस ने किया लेकिन खोखा नहीं मिला.

बोले SDPO

कंकड़बाग थाने की पुलिस ने पिस्टल बरामदगी की पुष्टि की. एसडीपीओ-1, पटना सदर अभिनव ने बताया कि पार्क के पास से कुछ बाइक जब्त की गयी. जिस कट्टा हथियार को बरामद किया गया उसमें गोली लोड थी. 16 से 24 वर्ष के बीच उम्र के हमलावरों ने फायरिंग की है. पुलिस जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी करेगी.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel