28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna: बिना नंबर प्लेट की थार से विदेशी हथियार बरामद, पुलिस की कार्रवाई में अपराधी फरार

Patna: पटना के नारायणपुर कहारी टोला के पास से बिना नंबर की काली थार से दो अमेरिकी पिस्टल और कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस को देखते ही थार में सवार अपराधी भागने लगे. इस दौरान कार एक झोपड़ी में टक्कर मारकर पलट गई और अंधेरे का फायदा उठाकर अपराधी फरार हो गए.

Patna: पटना के विक्रम थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर विदेशी हथियार बरामद किए हैं. नारायणपुर कहारी टोला के पास से बिना नंबर की काली थार से दो अमेरिकी पिस्टल और कारतूस बरामद हुए हैं. पालीगंज डीएसपी-2 उमेश्वर कुमार चौधरी के बताया कि  देर रात गुप्त सूचना मिली थी. जिसमें बताया गया था कि कुछ अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है. जिसके बाद विक्रम थाना अध्यक्ष ने टीम गठित कर छापेमारी की.

भागने लगे थे अपराधी

पुलिस को देखते ही थार में सवार अपराधी भागने लगे. भागते समय थार एक झोपड़ी से टकरा गई और इस हादसे में झोपड़ी में सो रहा एक व्यक्ति घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. झोपड़ी में टकराने के बाद थार पलट गई और अंधेरे का फायदा उठाकर अपराधी फरार हो गए.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

दो लोडेड अमेरिकी पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस बरामद

थार की तलाशी में दो लोडेड अमेरिकी पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस, एक मिसफायर खोखा और दो मैगजीन मिले हैं. साथ ही एक एप्पल और एक वीवो मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है. पुलिस क्षतिग्रस्त थार को जब्त कर थाने ले आई है. पुलिस अपराधियों की पहचान और जल्द से जल्द गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है. थार मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. वहीं बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार पुलिस मुख्यालय अपराध नियंत्रण के लिए स्थानीय पुलिस को सख्त निर्देश दे रहा है. ताकि किसी तरह की आपराधिक घटना पर लगाम लगाई जा सके.

इसे भी पढ़ें: Patna: समधी मिलन के दौरान हर्ष फायरिंग, दूल्हे के मौसा की मौत

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel