Patna Gorakhpur Vande Bharat: पटना से गोरखपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की तैयारी पूरी हो चुकी है. बुधवार को ट्रेन की रैक पाटलिपुत्र जंक्शन होते हुए पटना पहुंची और फिर उसे मेंटनेंस के लिए राजेंद्रनगर कोचिंग यार्ड भेजा गया. यांत्रिक और विद्युत विभाग के अफसर भी साथ आए थे, जिन्होंने सफर के दौरान ट्रेन की तकनीकी क्षमता का परीक्षण किया.
20 जून को PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
पूर्व मध्य रेलवे द्वारा प्रस्ताव भेजे जाने के बाद रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन को मंजूरी दे दी है. 20 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीवान के जसौली में जनसभा के दौरान इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसी दिन यह स्पेशल वंदे भारत के रूप में चलेगी. इसके बाद इसे रोजाना यात्रियों के लिए नियमित रूप से चलाया जाएगा.
जानिए टाइमिंग और रूट
वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर 2:25 बजे पाटलिपुत्र जंक्शन से रवाना होगी और रात 9:35 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन गोरखपुर से सुबह 6:30 बजे चलकर दोपहर 1:30 बजे पटना आएगी. ट्रेन जिन प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज और कप्तानगंज.
किराया और दूरी की खासियत
यह ट्रेन पटना से गोरखपुर के बीच 384 किलोमीटर की दूरी मात्र 7 घंटे में तय करेगी, जो इसे तेज और आरामदायक बनाता है. किराया इस प्रकार तय किया गया है:
पाटलिपुत्र–गोरखपुर का किराया
चेयर कार: 736 रुपए
एग्जीक्यूटिव क्लास: 1534 रुपए
पाटलिपुत्र–मुजफ्फरपुर का किराया
चेयर कार: 295 रुपए
एग्जीक्यूटिव क्लास: 625 रुपए
एक दिन, कई बड़ी शुरुआतें
20 जून को प्रधानमंत्री मोदी न केवल वंदे भारत को रवाना करेंगे, बल्कि मढ़ौरा रेल फैक्ट्री में बने नए रेल इंजनों का गिनी गणराज्य को निर्यात भी शुरू होगा. साथ ही वैशाली से देवरिया के बीच नई ट्रेन सेवा का भी उद्घाटन किया जाएगा.
Also Read: ट्रैफिक नियम तोड़ा तो समझिए जेब ढीली होना तय, पटना में काटे गए 59 करोड़ से ज्यादा के चालान
पटना स्टेशन पर तैयारियां पूरी, यात्रियों में उत्साह
वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन को लेकर पाटलिपुत्र जंक्शन पर सभी जरूरी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं. यात्रियों में नई ट्रेन को लेकर जबरदस्त उत्साह है, क्योंकि अब पटना से गोरखपुर का सफर पहले से कहीं ज्यादा तेज, सुरक्षित और आधुनिक होने जा रहा है.