28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna: समधी मिलन के दौरान हर्ष फायरिंग, दूल्हे के मौसा की मौत

Patna: बाढ़ में एक शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग में दूल्हे के मौसा का मौत हो गई. शादी के दौरान समधी मिलन का कार्यक्रम चल रहा था. तभी फयरिंग हुई और गोली सीधे दूल्हे के मौसा को जा लगी. व्यक्ति को अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Patna: शादी समारोह में फायरिंग का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रही. इसी शौक ने एक और व्यक्ति की जान ले ली. बाढ़ अनुमंडल के घोसवरी थाना क्षेत्र के ईशानगर गांव में एक विवाह समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में दूल्हे के मौसा की ही मौत हो गई. मृतक का नाम उमेश पासवान उर्फ कारू पासवान बताया गया है.

चेहरे में लगी गोली

मिली जानकारी के अनुसार घटना इन्दल पासवान की बेटी की शादी के दौरान हुई. सुबह चार बजे समधी मिलन समारोह चल रहा था. इसी दौरान हर्ष फायरिंग की गई. गोली सीधे उमेश पासवान के चेहरे पर जा लगी. उन्हें इलाज के लिए तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

नालंदा से आई थी बारात

थाना अध्यक्ष अजीत कुमार टिंकू ने बताया कि बारात नालंदा के अस्थावां थाना क्षेत्र के नौमा गांव से आई थी. फोरेंसिक टीम मौके पर जाकर घटना की जांच कर रही है. मामले की छानबीन में जुटी पुलिस को घटनास्थल से कोई खोखा नहीं मिला है. फायरिंग करने वाले की पहचान के लिए वीडियो फुटेज की जांच की जा रही है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

यहां आम है हथियारों का प्रदर्शन

सूत्रों के अनुसार, मोकामा टाल क्षेत्र के ईसानगर गांव में लोग अपना दबदबा बनाए रखने के लिए हथियार रखते हैं. विभिन्न तरह के कार्यक्रमों में इनका प्रदर्शन करते हैं. इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

इसे भी पढ़ें: Operation Sindoor: गौरव भाटिया बोले- आतंकवाद का नेस्तनाबूद होना निश्चित

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel