23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना-हावड़ा वंदे भारत में यात्री को नाश्ते में परोस दिया कीड़ा, मचा हड़ंकप, बड़ी लापरवाही आई सामने

Patna-Howrah Vande Bharat: पटना से हावड़ा जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस में एक यात्री को नाश्ते के पैकेट में कीड़ा मिला, जिससे हड़कंप मच गया. यात्री ने इसकी शिकायत की, जिसके बाद IRCTC ने खेद जताया और मामले की जांच शुरू कर दी.

Patna-Howrah Vande Bharat: देश के प्रीमियम ट्रेनों में शामिल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों के साथ बड़ी लापरवाही सामने आई है. ट्रेन में यात्री के नाश्ते में कीड़ा मिलने का मामला सामने आया है. इसके बाद ट्रेन से सफर कर रहे यात्रियों में काफी रोस देखा गया. कीड़ा मिलने के बाद पैसेंजर ने इसकी शिकायत की. शिकायत मिलने पर IRCTC ने खेद जताया है. यह लापरवाही कैसे हुए फ़िलहाल इसकी जांच की जा रही है.

यात्री ने क्या कहा

पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस से यात्रा करने वाले अमित जायसवाल ने बताया, “टिकट बुकिंग के दौरान ही नॉन वेज के ऑप्शन पर मार्क किया था. हावड़ा जाते समय बख्तियारपुर के पास कोच के अंदर नाश्ता सर्व किया गया. पैकेट पूरी तरह से पैक था. इसमें ऑमलेट, स्वीट कॉर्न, मटर मिक्स था. इसी के अंदर एक कीड़ा भी मरा था. खाने के दौरान ही कीड़े पर नजर पड़ी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

मामले की जांच शुरू

शिकायत मिलने के बाद IRCTC ने लिखा, “मामले को बहुत गंभीरता से लिया गया है और संबंधित सेवा प्रदाता पर जुर्माना लगाया गया है. इसके अलावा, स्रोत/लॉजिस्टिक्स पर निगरानी भी बढ़ा दी गई है.”

इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहार के इन 5 जिलों में 21 अप्रैल तक होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

पहले भी मिल चुकी है इस तरह की शिकायत

मालूम हो कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में यह कोई पहली घटना नहीं है. 2024 में तिरुनेलवेली-चेन्नई एग्मोर वंदे भारत एक्सप्रेस में इसी तरह की लापरवाही हुई थी. तब यात्री ने सांभर में कीड़ा मिलने की शिकायत की थी. शिकायत के बाद दक्षिण रेलवे ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था.

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel