22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना जयनगर रैपिड रेल का आज विशेष परिचालन, कल से चलेंगी नियमित

पटना से जयनगर के बीच चलने वाली नमो भारत मेट्रो रैपिड रेल का स्पेशन परिचालन 24 अप्रैल को होगा

संवाददाता, पटनापटना से जयनगर के बीच चलने वाली नमो भारत मेट्रो रैपिड रेल का स्पेशन परिचालन 24 अप्रैल को होगा, जिसमें यह ट्रेन जयगनर से खुल कर पटना आयेगी. वहीं 25 अप्रैल से इस ट्रेन का परिचालन नियमित होगा. इसका परिचालन जयनगर से स्पेशल ट्रेन के रूप में किया जायेगा और 25 अप्रैल से गाड़ी सं. 94803/94804 जयनगर-पटना-जयनगर नमो भारत रैपिड रेल का नियमित परिचालन किया जायेगा. यह ट्रेन पटना से यह शनिवार को छोड़कर और जयनगर से रविवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन परिचालित की जायेगी.

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि 24 अप्रैल को गाड़ी सं. 05597 जयनगर-पटना नमो भारत रैपिड रेल स्पेशल ट्रेन के रूप में जयनगर से 11.40 बजे खुलकर 12.25 बजे मधुबनी, 12.55 बजे सकरी, 13.40 बजे दरभंगा, 15.00 बजे समस्तीपुर, 16.15 बजे बरौनी, 17.15 बजे मोकामा, 17.38 बजे बाढ़ रूकते हुए 18.30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.

इसी तरह 25 अप्रैल से नियमित परिचालन के रूप में गाड़ी सं. 94803 जयनगर-पटना नमो भारत रैपिड रेल जयनगर से 05.00 बजे खुलकर 05.28 बजे मधुबनी, 05.43 बजे सकरी, 06.15 बजे दरभंगा, 07.25 बजे समस्तीपुर, 08.45 बजे बरौनी, 09.24 बजे मोकामा, 09.41 बजे बाढ़ रुकते हुए 10.30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. वहीं वापसी में गाड़ी सं. 94804 पटना-जयनगर नमो भारत रैपिड रेल पटना से 18.05 बजे खुलकर 18.42 बजे बाढ, 18.58 बजे मोकामा, 20.00 बजे बरौनी, 21.00 बजे समस्तीपुर, 22.08 बजे दरभंगा 22.38 बजे सकरी एवं 23.00 बजे मधुबनी रूकते हुए 23.45 बजे जयनगर पहुंचेगी.

नमो भारत रैपिड रेल के शुरू होने के बाद इन ट्रेनों के परिचालन में हुआ संशोधन

– 25 अप्रैल से जोगबनी से खुलने वाली गाड़ी सं. 15502 जोगबनी-रक्सौल एक्सप्रेस का दरभंगा में संशोधित आगमन/प्रस्थान समय 06.50/07.20 बजे होगा. – 26 अप्रैल से सियालदह से खुलने गाड़ी सं. 13185 सियालदह-जयनगर गंगा सागर एक्सप्रेस का दरभंगा में संशोधित आगमन/प्रस्थान समय 06.37/06.52 बजे होगा.

– 25 अप्रैल से लालगढ़ से खुलने वाली गाड़ी सं. 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस का बरौनी में संशोधित आगमन/प्रस्थान समय 08.55/09.05 बजे होगा.

– 25.04.25 से गाड़ी सं. 63222 पटना-मोकामा मेमू का पटना से संशोधित प्रस्थान समय 18.15 बजे होगा.

– 25 अप्रैल से गाड़ी सं. 15271 हावड़ा-मुजफ्फरपुर जनसाधारण एक्सप्रेस, 15233 कोलकाता-दरभंगा एक्सप्रेस तथा 15235 हावड़ा-दरभंगा एक्सप्रेस का बरौनी में संशोधित आगमन/प्रस्थान समय 20.30/20.40 बजे, समस्तीपुर में संशोधित आगमन/प्रस्थान समय 22.00/22.05 बजे, मुजफ्फरपुर में संशोधित आगमन/प्रस्थान समय 23.10 बजे तथा दरभंगा में 23.15 बजे होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel