24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna: दीघा से बिहटा तक जेपी गंगा पथ का चार साल में होगा निर्माण, 5676 करोड़ खर्च होंगे

Patna News: दीघा से कोईलवर तक जेपी गंगा पथ का निर्माण के लिए चयनित एजेंसी को चार साल में इसे पूरा करना होगा. जेपी गंगा पथ का निर्माण करने के बाद उस एजेंसी को 10 साल तक मेंटेनेंस करना होगा. इसके निर्माण पर 5676.88 करोड़ खर्च होंगे.

Patna News, प्रमोद झा, पटना: बिहार राज्य पथ विकास निगम ने दीघा से कोईलवर तक जेपी गंगा पथ के निर्माण के लिए प्रक्रिया शुरू की है. निगम ने एजेंसी के चयन के लिए टेंडर जारी किया है. एजेंसी के द्वारा तीन जून तक टेंडर भरा जायेगा. सूत्र ने बताया कि दीघा से कोईलवर तक जेपी गंगा पथ के निर्माण के लिए एलाइनमेंट की स्वीकृति मिलने के बाद प्रक्रिया शुरू की गयी है. इसमें दीघा से कोईलवर तक शेरपुर होते हुए 35.65 किलोमीटर सड़क का निर्माण होना है.

कब हुई थी घोषणा

पटना जिले की प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने 21 फरवरी 2025 को दीघा से कोईलवर तक जेपी गंगा पथ के विस्तार की घोषणा की थी. इसके बाद 25 फरवरी को प्रोजेक्ट को स्वीकृति मिल गयी. स्वीकृति मिलने के बाद बिहार राज्य पथ विकास निगम की ओर से इसके निर्माण को लेकर प्रक्रिया शुरू की गयी. कंसलटेंट के द्वारा एलाइनमेंट तैयार किया गया.

35.65 किलोमीटर सड़क का निर्माण होगा

इपीसी मोड में दीघा से कोईलवर तक जेपी गंगा पथ के विस्तार में 35.65 किलोमीटर सड़क का निर्माण होना है.इसमें दीघा से शेरपुर के बीच 12.5 किलोमीटर एलिवेटेड रोड का निर्माण होगा. शेरपुर से कोईलवर पुल के बीच लगभग 23 किलोमीटर में साढ़े चार किलोमीटर एलिवेटेड रोड व 18.5 किलोमीटर मिट्टी की बांध पर सड़क होगा. सूत्र ने बताया कि शाहपुर के पास जेपी गंगा पथ से कनेक्टिविटी दी जायेगी.जेपी गंगा पथ का शेरपुर के पास शेरपुर-दिघवारा सिक्स लेन पुल व दीघा में जेपी सेतु के पास कनेक्शन होगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इम्पोर्टेन्ट तिथि देखें

इच्छुक एजेंसी तीन जून तक टेंडर भरेगी.
इससे पहले प्री बिड मीटिंग 16 मई को होगी.
चार जून को टेक्निकल बीड खुलेगा
समें चयनित एजेंसी फिनांसियल बीड में शामिल होगी.

इसे भी पढ़ें: पटना में 7 मई को रात 7 बजे से ब्लैकआउट, युद्ध जैसी स्थिति से निपटने की तैयारी, DM और SSP ने जारी किया निर्देश

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel