Patna News: पटना जंक्शन शहर का सबसे व्यस्त और जाम लगने वाला इलाका है अब जल्द ही यातायात के संकट से मुक्ति पाने वाला है. केंद्र और राज्य सरकार मिलकर 72 करोड़ 82 लाख रुपये की लागत से भूमिगत सब-वे का निर्माण कर रही हैं, जो यात्रियों के लिए सुगम और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करेगा. इस परियोजना को अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा, जिससे इस क्षेत्र में यात्रा के अनुभव में सुधार होगा.
मल्टी-मॉडल हब से बेहतर यात्री सुविधाएं
पटना जंक्शन के पास स्थित मल्टी-मॉडल हब का निर्माण यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है. इस हब में सिटी बस, ऑटो, टैक्सी और निजी वाहन पार्किंग की उत्तम व्यवस्था की गई है. यह हब पटना जंक्शन, महावीर मंदिर और बुद्धा स्मृति पार्क को जोड़ने के लिए बनाए गए अंडरग्राउंड सब-वे से सीधे जुड़ेगा, जिससे यात्रियों को पैदल यात्रा में सहूलियत होगी.
भूमिगत सब-वे की विशेषताएं
- 148 मीटर के चार ट्रेवेलेटर
- दो एस्केलेटर
- दो लिफ्ट (महावीर मंदिर और मल्टी-लेवल पार्किंग के लिए)
- पूरे सब-वे में एयर कंडीशनिंग और हीट वेंटिलेशन सिस्टम
इसकी विशेषताओं के चलते यात्रियों को अधिक आरामदायक और तेज़ यात्रा का अनुभव होगा. इसके अलावा, मल्टी-मॉडल हब, बुद्धा स्मृति पार्क और मल्टी-लेवल पार्किंग के पास तीन मुख्य प्रवेश द्वार बनाए गए हैं, ताकि यात्रियों के लिए यह और भी सुविधाजनक हो.
ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर में 70 रुपये के किराये पर बवाल, नाविक और बेटे को गोली मार भागे बदमाश
शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार
यह परियोजना पटना जंक्शन पर आने-जाने वाले लोगों के लिए बड़ा बदलाव लेकर आएगी. अब यात्री बिना किसी जाम के आसानी से अपने गंतव्य तक पहुँच सकेंगे, जबकि मल्टी-लेवल पार्किंग और भूमिगत सब-वे का संयोजन यातायात को सुव्यवस्थित बनाएगा. यह पटना के बुनियादी ढांचे को भी मजबूती प्रदान करेगा, और यात्री अनुभव में सुधार होगा.