संवाददाता, पटना
पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा है कि जीपीओ गोलंबर के नजदीक मल्टी मॉडल हब को पटना जंक्शन से जोड़ने के लिए बन रहा सब-वे पटना की नई पहचान बनेगा. इससे पटना जंक्शन को जाम से मुक्ति मिलेगी. इस सब-वे निर्माण का मुख्य उद्देश्य पटना जंक्शन पर वाहनों की पार्किंग की अधिकता को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पहल पर करायी गई है. मंत्री नितिन नवीन ने यह बातें शुक्रवार को निर्माणाधीन मल्टी मॉडल हब का निरीक्षण करने के बाद कहीं. उन्होंने शेष बचे कार्यों को भी जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि इस परियोजना की विशेषता है कि इसका उपयोग पैदल यात्रियों द्वारा किया जाएगा.पटना जंक्शन आने वाले वाहनों को मल्टी मॉडल हब में पार्किंग करायी जाएगी
परियोजना के निरीक्षण के क्रम मे मंत्री नितिन नवीन को बताया गया कि पटना जंक्शन पर वाहनों की पार्किंग से जो ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न होती है, उन वाहनों को मल्टी मॉडल हब में पार्किंग करायी जाएगी. वाहनों से उतरकर पैदल यात्री इस सब-वे के द्वारा पटना जंक्शन के समीप महावीर मंदिर के पूर्वी छोर से सीधे स्टेशन में प्रवेश कर पाएंगे. श्री नवीन ने बताया कि मल्टी मॉडल हब में सिटी बस की सुविधा उपलब्ध होगी, जिसे पटना शहर के विभिन्न जगहों पर आने-जाने के लिए उपयोग किया जाएगा.सब-वे की कुल लंबाई 440 मीटर
श्री नवीन ने बताया कि इस सब-वे के अंदर ट्रैवलेटर की कुल चार संख्या होगी, जो सब-वे की कुल लंबाई 440 मीटर के अंदर लगभग 148 मीटर की होगी. पैदल यात्रियों की सुविधा के लिए दो एक्सीलेटर की भी सुविधा दी गई है. महावीर मंदिर के निकास के पास और मल्टी लेवल पार्किंग के पास एक-एक लिफ्ट की भी सुविधा दी गई है. साथ ही हीट वेंटिलेशन एयर कंडीशनिंग की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है