26.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना के मेडिकल छात्र सेराज ने सोनू बनकर नर्स का किया यौन शोषण! आरोप- राज खुलने पर शादी के लिए धर्म बदलने का देने लगा दबाव

Patna News: NMCH पटना के एक मेडिकल छात्र पर धर्म छिपाकर प्रेम प्रसंग में फंसाने और शारीरिक शोषण करने का आरोप लगा है. पीड़िता ने कई गंभीर आरोप छात्र पर लगाए हैं. महिला थाने में केस दर्ज किया गया है.

पटना में धर्म छिपाकर युवती का यौन शोषण करने का मामला पुलिस थाने पहुंचा है. आरोप पटना NMCH के पीजी के छात्र सेराज अहमद पर लगा है. पीड़िता भागलपुर की मूल निवासी है और पटना के खाजेकलां में रहती है. हाल में ही कटिहार जिले में ANM के पद पर नियुक्त हुई है. पटना के महिला थाना में पीड़िता ने आरोपी मेडिकल छात्र पर केस दर्ज कराया है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके साथ आरोपी सरेआम मारपीट करता रहा. शादी का झांसा देकर उसका तीन साल से यौन शोषण किया गया. बाद में आरोपी ने चुपके से कहीं और शादी कर ली.

NMCH में फार्माकोलॉजी विभाग का छात्र है आरोपी

पीड़िता ने महिला थाना में केस दर्ज कराया है. आरोप NMCH में फार्माकोलॉजी विभाग के छात्र सेराज अहमद पर लगा है जो गोपालगंज का मूल निवासी है और NMCH में ही पीजी हॉस्टल में रहता है.

सोनू बनकर सेराज ने बनाया यौन संबंध, राज खुला तो शादी का दिया झांसा

युवती ने बताया कि वह कुछ साल पहले इलाज के सिलसिले में NMCH गयी थी. जहां एक लड़के से मुलाकात हुई और उसने अपना नाम सोनू बताया. उसने पहले दोस्ती की जो आगे प्रेम-प्रसंग में बदल गया. युवती ने आरोप लगाया है कि मेडिकल छात्र ने उसके साथ यौन संबंध बनाया. काफी बाद में खुलासा हुआ कि उसका नाम सेराज है. जब यह राज खुला तो सेराज ने शादी कर लेने का झांसा दिया.

ALSO READ: पटना में चेन स्नैचिंग गिरोह के 6 शातिर गिरफ्तार, स्मैक पीने और मौज-मस्ती करने गले से झपटते थे चेन

नमाज पढ़ने, इस्लाम कबूल करने का बनाया दबाव

युवती ने आरोप लगाया है कि शादी करके परिवार में एडस्ट करने के नाम पर उसे नमाज पढ़वाने का दबाव सेराज के द्वारा दिया जाने लगा. सेराज उसे रोजा रखने कहता था. सब्जीबाग ले जाकर उसे प्रतिबंधित मांस खिलाता था. मना करने पर उससे मारपीट करता था. उसे धर्म परिवर्तन करने का दबाव सेराज बनाता था. पीड़िता का दावा है कि सेराज ने उससे जमीन खरीदने के नाम पर पैसे भी लिए. बाद में सेराज ने कहीं और शादी कर ली और पीड़िता से मारपीट करके उसे दूर रहने कहने लगा.

टुकड़े-टुकड़े करके फेंक देने की मिल रही धमकी

पीड़िता का आरोप है कि जब पुलिस थाने में शिकायत करने की बात उसने कही तो लगातार उसे धमकी भरे फोन कॉल्स आने लगे. उसे टुकड़े-टुकड़े करके फेंक देने की धमकी दी गयी. प्रभात खबर डिजिटल से बातचीत के बाद पीड़िता ने कुछ प्रमाण भी उपलब्ध कराए हैं.

पुलिस का बयान

महिला थाना की प्रभारी ने बताया कि युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel