22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना महावीर मंदिर में ATS ने मॉक ड्रिल किया, आतंकियों को घेरकर मारने का भी किया अभ्यास

पटना के महावीर मंदिर में ATS ने मॉक ड्रिल किया. आतंकियों को घेरकर मारने का अभ्यास एटीएस ने किया. आतंकवादियों को मार गिराने और बंधक बनाए लोगों को मुक्त कराने की प्रैक्टिस भी की गयी. पुलिस का भी सहयोग लिया गया.

पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर में शनिवार को आतंकवादी निरोधक दस्ता ने मॉक ड्रिल किया. मॉक ड्रिल के तहत एटीएस ने डॉग स्कवॉयड के साथ मिल कर महावीर मंदिर में बंधक बनाये गये लोगों को मुक्त कराया और आधा दर्जन से अधिक आतंकियों को पकड़ लिया. इस दौरान एटीएस ने अपने अत्याधुनिक हथियारों के साथ ही अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया. मॉक ड्रिल के दौरान पटना पुलिस भी मौजूद थी.

पटना महावीर मंदिर में मॉक ड्रिल

मॉक ड्रिल के तहत पूरी तरह सही घटना जैसा ही अभ्यास किया जाता है. ऐसा ही दृश्य महावीर मंदिर में दिखा जब अचानक ही एटीएस के अधिकारी व जवान हथियारों से लैस होकर महावीर मंदिर पहुंच गये. जिसे लेकर वहां उपस्थित श्रद्धालुओं को थोड़ा आश्चर्य हुआ. हालांकि उन्हें यह बताया गया कि मॉक ड्रिल किया जा रहा है. मॉक ड्रिल का आयोजन काफी सुव्यवस्थित तरीके से किया गया.

ALSO READ: सीजफायर उल्लंघन: पाकिस्तान की गोलीबारी में बिहार के सपूत शहीद, मो. इम्तियाज ने साथियों को बचाते हुए दी कुर्बानी

पुलिस और एटीएस दोनों ने किया अभ्यास

बताया जाता है कि एटीएस के साथ ही पटना पुलिस को यह सूचना दी गयी कि कुछ आतंकी महावीर मंदिर में प्रवेश कर गये हैं और लोगों को बंधक बना लिया गया है. इसके बाद एटीएस के कमांडों के साथ ही कोतवाली थानाध्यक्ष राजन कुमार दल-बल के साथ महावीर मंदिर पहुंच गये. महावीर मंदिर को चारों ओर से घेर लिया गया और धीरे-धीरे एटीएस की टीम महावीर मंदिर के अंदर प्रवेश कर गयी.

आतंकियों को मार गिराने का अभ्यास किया

इस मॉक ड्रिल के दौरान दो आतंकियों को मार गिराया गया और बंधक बनाये गये लोगों को मुक्त करा दिया गया. साथ ही आधा दर्जन आतंकियों को हिरासत में लेने का अभ्यास भी किया गया. एटीएस की यह मॉक ड्रिल करीब आधा घंटे चली. इस दौरान यातायात व्यवस्था भी नियंत्रित की गयी. यह मॉक ड्रिल एटीएस ने दरभंगा व गया एयरपोर्ट पर भी किया.

जवानों की रक्षा के लिए पढ़ी हनुमान चालीसा

भारतीय सेना के जवानों की रक्षा के लिए सैकड़ों युवकों ने हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया. इस कार्यक्रम का आयोजन हिन्दू पुत्र संगठन की तरफ से इस कार्यक्रम का आयोजित किया गया. संगठन के अध्यक्ष नागेश सम्राट ने कहा कि जवानों की रक्षा सुरक्षा के लिए हिन्दू पुत्र संगठन के सैंकड़ों रामभक्त राष्ट्रभक्तों की तरफ से सामूहिक रूप से एक स्वर में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel