26.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना मेयर सीता साहू के घर पहुंची पुलिस तो जमकर हुआ विरोध, जानिए महापौर के बेटे पर दर्ज केस के बारे में…

पटना मेयर सीता साहू के घर पर देर रात को पुलिस पहुंची. रविवार को सुबह-सुबह मेयर समर्थकों ने पुलिस का विरोध किया. पुलिस की गाड़ी सुबह भी सीता साहू के घर के सामने खड़ी दिखी. पुलिसकर्मियों को देखकर स्थानीय लोग भी मौके पर आकर जुट गए और विरोध किया.

पटना मेयर सीता साहू के आवास पर पुलिस पहुंची तो रविवार की सुबह जमकर हंगामा हुआ. पटना मेयर के पटना सिटी स्थित आवास में पुलिस ने दबिश डाली. जिसके बाद मेयर समर्थकों ने कार्रवाई का विरोध करके पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और धरना दिया. बताया जा रहा कि आधी रात को ही पुलिस कार्रवाई करने पहुंच गयी थी. वहीं रविवार की सुबह नगर निगम के सामने नगर आयुक्त का पुतला दहन भी किया गया. पिछले दिनों से निगम की बैठक में हंगामा हुआ और मेयर पुत्र व कई पार्षद आपस में उलझ भी गए थे. मेयर के बेटे शिशिर और पूर्व मेयर के बीच भी झड़प हुई. गांधी मैदान थाने में शिशिर के खिलाफ केस भी दर्ज कराया गया था.

मेयर के बेटे पर कसता जा रहा शिकंजा

पटना सिटी स्थित मेयर आवास पर जब पुलिस पहुंची तो आसपास के लोगों में चर्चा का बाजार गरमा गया. पुलिस ने क्यों कार्रवाई की है, इसे लेकर तरह-तरह की चर्चा है. वहीं दूसरी ओर चर्चा इस विवाद को लेकर भी है जो हाल में नगर निगम के अंदर हुआ है. शुक्रवार को निगम परिषद की बैठक में हंगामा हुआ था. कई मुद्दों पर विवाद छिड़ा और मेयर के पुत्र शिशिर कुमार और विरोधी गुट के पार्षदों में तीखी बहस हो गयी थी. हाथापाई की नौबत तक लगने लगी थी लेकिन मामला थम गया था.

ALSO READ: पटना में गोलियों से भूनकर भाजपा नेता की हत्या, किसान मोर्चा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष को रात में बनाया निशाना

मेयर के बेटे पर केस दर्ज

पटना नगर निगम में मेयर के बेटे के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी. डीएम को पत्र लिखकर आग्रह किया गया कि शिशिर के खिलाफ निषेधाज्ञा लागू हो. बाउंसरों के आर्म्स लाइसेंस की जांच कराने का भी आग्रह किया गया. मेयर पुत्र और नगर आयुक्त में ठन गयी. शिशिर कुमार के खिलाफ गांधी मैदान थाने में केस भी दर्ज कराया गया. गर्दनीबाग के पार्षद जीत कुमार के लिखित आवेदन पर केस दर्ज हुआ. मेयर के बेटे शिशिर कुमार पर गाली-गलौज करने और जान से मारने की नीयत से हमला करने का आरोप लगाया गया.

नगर आयुक्त और मेयर पुत्र के आरोप

नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि शुक्रवार की बैठक में पटना के बाहर से अपराधी बुलाए गए थे. इसका सत्यापन कर रहे हैं. वहीं निगम की बैठक में हंगामे को लेकर मेयर पुत्र शिशिर कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में नगर आयुक्त पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि योजनाओं के भ्रष्टाचार में आयुक्त लिप्त हैं. शिशिर ने कहा कि मैं पार्षद प्रतिनिधि हूं और दफ्तर जाना मेरा अधिकार है. शिशिर ने कहा कि उनकी जान को खतरा है इसलिए बाउंसर रखते हैं. जातीय आधार पर उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है. इसे लेकर एसपी और डीजीपी को पत्र लिखा है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel