Patna News: पटना की मेयर सीता साहू का बेटा और फरार अभियुक्त शिशिर कुमार पटना पुलिस कई दिनों से लगातार छापेमारी कर रही है, वह झारखंड के गिरिडीह में डांस करता हुआ नजर आया. वायरल वीडियो में दिख रहा शख्स और कोई नहीं बल्कि पटना की मेयर सीता साहू का बेटा शिशिर कुमार है. इस दौरान जब पटना पुलिस उसके घर की तलाशी में जुटी थी, उसी वक्त वह अपने ससुराल में एक बर्थडे पार्टी में ‘टिंकू जिया’ गाने पर थिरक रहा था.
वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है. लोग सवाल पूछ रहे हैं कि जब मीडिया को उसकी मौजूदगी का पता चल गया तो पुलिस को क्यों नहीं? पुलिस की आंखों में धूल झोंकते हुए शिशिर खुलेआम फरारी के दौरान मस्ती करता रहा, और अब यह मामला राजनीतिक तूल पकड़ने लगा है.
FIR में आरोपी, लेकिन बेफिक्र दिखे शिशिर
शिशिर कुमार पर सरकारी कार्य में बाधा डालने और एक अन्य आपराधिक केस में FIR दर्ज है. बावजूद इसके, वह कई हफ्तों से फरार चल रहा है. इस बीच पुलिस ने उसके पटना स्थित घर में कई बार छापा मारा, लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो सकी.
गिरिडीह पुलिस की भूमिका पर भी उठे सवाल
वीडियो में साफ दिख रहा है कि शिशिर अपने ससुराल में आयोजित एक जन्मदिन समारोह में हिस्सा ले रहा है. चश्मदीदों के मुताबिक, वहां वह कई लोगों के बीच मस्ती करता रहा और सब कुछ सामान्य दिख रहा था. ऐसे में गिरिडीह पुलिस की भूमिका भी कटघरे में है – क्या उन्हें इसकी भनक नहीं लगी या जानबूझकर नजरअंदाजी की गई?
अब अगली कार्रवाई क्या होगी?
इस घटना के सामने आने के बाद पटना पुलिस और जिला प्रशासन पर काफी दबाव बन गया है. सोशल मीडिया पर आम लोगों से लेकर राजनीतिक हलकों तक में आलोचना तेज हो गई है. माना जा रहा है कि अब शिशिर की गिरफ्तारी के लिए पटना पुलिस झारखंड पुलिस से आधिकारिक तौर पर सहयोग मांगेगी.
Also Read: पटना का बादशाह निकला चंदन मर्डर केस का मास्टरमाइंड, पुलिस ने पांच शूटरों को किया ट्रेस