Patna Mega Job Fair: राज्य सरकार के श्रम संसाधन विभाग द्वारा युवाओं के लिए पटना में 10 से 15 जुलाई तक मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा. पटना के दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान में आयोजित होने वाले इस जॉब फेयर में 70 से अधिक कंपनियां हिस्सा लेंगी. यह जानकारी श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने दी. इस बारे में उन्होंने बताया कि यह रोजगार मेला बिहार के युवा प्रतिभाओं के लिए एक सुनहरा मौका है. इस मेले में उन्हें देश की प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी पाने का अवसर मिलेगा.
ये कंपनियां लेंगी हिस्सा
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस मेगा जॉब फेयर में भाग लेने वाली कंपनियों में एमआरएफ टायर्स, सुब्रोस लिमिटेड, एलएउंटी, सुधीर पावर, केपीआर मिल्स, जोमैटो, मुथु फाइनांस, मैक्सिकस कोचर टेक (बीपीओ), क्रीम स्टोन, एआआईपीएल लिमिटेड, यूनिकवरेज टेक्नोलॉजी, घुत ट्रांसमिशन, एचसीएसी हेल्थ केयर प्रमुख हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
योग्यता के आधार पर चयन
इस मेगा जॉब फेयर में बिहार के 10वीं, 12वीं, आईटीआई डिप्लोमा/पॉलिटेक्निक डिप्लोमा, बीटेक, एमबीए और अन्य स्नातक डिग्रीधारकों के लिए कई सारे अवसर उपलब्ध होंगे. बता दें कि इस मेले में भाग लेने के लिए युवाओं को बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा जारी क्यूआर कोड के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा. यह पंजीकरण नि:शुल्क है और चयन प्रक्रिया योग्यता के आधार पर ही होगा.
इसे भी पढ़ें: आधुनिक धर्मशाला में तीर्थयात्रियों को मिलेंगी हाईटेक सुविधाएं, 89 करोड़ की लागत से हो रहा निर्माण