Bihar Mausam Samachar: श्रावणी मेला 11 जुलाई यानी शुक्रवार से शुरू होने जा रहा है. बड़ी संख्या में बाबा भोलेनाथ के भक्त कल से कांवर यात्रा में शामिल होंगे. भीषण गर्मी के बीच पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि कल से बिहार के 26 जिलों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. राज्य के इन जिलों में आंधी-तूफान, मेघगर्जन और बारिश होने की उम्मीद है.

बिहार के 26 जिलों में बारिश का अलर्ट
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने अपडेट में बताया कि अगले 24 घंटे के दौरान बिहार के बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, पटना, अरवल, जहानाबाद. गया, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, मुंगेर, जमुई, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा और खगड़िया जिले में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इसके अलावा इन जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटा की गति से हवा चलने के साथ-साथ वज्रपात और मेघगर्जन की भी संभावना है.
आज बिहार के इन जिलों में हल्की बारिश का नुकसान
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि 9 जुलाई को आरा, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल सहित बिहार के 19 जिलों के एक या दो जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. मौसमी सिस्टमों की स्थिति को देखते हुए बुधवार की तरह आज भी मौसम शुष्क और तापमान 35°C से 40°C के बीच रहने के आसार हैं. बुधवार को बिहार के गोपालगंज में अधिकतम तापमान 39.6°C दर्ज किया गया. इसके बाद मोतिहारी का 37.8°C, मधुबनी का 37.5°C, बक्सर और आरा का 37.1°C, छपरा का 36.7°C, दरभंगा का 36.8°C, फारबिसगंज का 36.6°C और राजधानी पटना का 36.4°C दर्ज किया गया.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
इस वजह से बढ़ रहा जलस्तर
बिहार से सटे देश नेपाल में हो रही बारिश का असर यहां की नदियों में दिखने लगा है. राजधानी पटना में गंगा का भी जलस्तर बढ़ गया है. बीते 24 घंटे में पटना स्थित दीघा घाट पर 22 सेमी और गांधीघाट पर 21 सेमी गंगा का पानी बढ़ा है. इसके अलावा गोपालगंज के डुमरिया घाट पर गंडक भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. इस वजह से नदी के आसपास के निचले इलाके में बाढ़ का पानी पूरी तरह से फैल गया है.
इसे भी पढ़ें: CM Nitish 11 जुलाई को भेजेंगे बढ़ी पेंशन की राशि, 1.11 करोड़ लोगों के खाते में आएगी तीन गुना राशि