26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna Metro: पटना मेट्रो में बिना पढ़े-लिखे लोग भी आसानी से कर पायेंगे सफर, लिया गया ये बड़ा निर्णय…

Patna Metro: पटना के लोगों को इसी साल मेट्रो की सौगात मिलने वाली है. इस बीच अब यह जानकारी सामने आई है कि, पटना मेट्रो का रूट दिल्ली मेट्रो की तर्ज पर रंगों से तय होगा. इससे यहां के बिना पढ़े लिखे लोगों को बड़ा फायदा होगा.

Patna Metro: चुनावी साल में पटना मेट्रो की सौगात राजधानी के लोगों को मिलने वाली है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद ही लगातार कार्यों का निरीक्षण कर इसे जल्द पूरा करने का आदेश दे रहे हैं. इस बीच पटना मेट्रो को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ गया है. दरअसल, दिल्ली की तर्ज पर पटना में भी इंद्रधनुषी रंगों के आधार पर रूट तय किया जाएगा. जिससे लोगों का सफर आसान हो जाएगा. इसके साथ ही यह निर्णय उन लोगों के लिए बेहद खास होने वाले है, जो कि पढ़े-लिखे नहीं है. रंगों के जरिये, उसकी पहचान कर अनपढ़ लोग भी आसानी से सफर कर सकेंगे. इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी गई है.

रंगों के जरिये तय होगा रूट

बता दें कि, पटना में मेट्रो का निर्माण पहले फेज में दो कॉरिडोर में हो रहा है. कॉरिडोर-टू के पांच स्टेशनों पर सबसे पहले मेट्रो का परिचालन होगा. इधर, मेट्रो के शुरू होने को लेकर कहा जा रहा है कि, 15 अगस्त तक पटनावासियों को सौगात मिल सकती है. जानकारी के मुताबिक, पटना मेट्रो के पहले फेज का कॉरिडोर-वन लाल तो वहीं, कॉरिडोर-टू ब्लू लाइन के नाम से जाना जाएगा. गौर करने वाली बात यह है कि, 15 अगस्त को दूसरे कॉरिडोर के पांच स्टेशनों पर मेट्रो का परिचालन शुरू होगा. इसे प्रायोरिटी कॉरिडोर नाम दिया गया है. वहीं, इस 6.107 किलोमीटर लंबे मेट्रो लाइन की पहचान भी ब्लू लाइन से होगी. इसके अलावा आगे आने वाले दिनों में रंगों का विस्तार भी किया जाएगा.

कॉरिडोर-टू में पांच स्टेशन शामिल

इधर, कॉरिडोर-टू की बात करें तो, इसमें न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, खेमनीचक, मलाही पकड़ी, राजेन्द्र नगर, मोइनुल हक स्टेडियम, पटना विश्वविद्यालय, गांधी मैदान होते हुए पटना जंक्शन तक जा रहा है. सबसे पहले कॉरिडोर टू के ही पांच स्टेशनों पर मेट्रो दौड़ते हुए नजर आएगी. इसमें न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, जीरो माइल, भूतनाथ, खेमनीचक और मलाही पकड़ी स्टेशन हैं. यह भी बता दें कि, इंटरचेंज स्टेशन के रूप में खेमनीचक स्टेशन को तैयार किया जा रहा है. यहां से मीठापुर पटना जंक्शन, विद्युत भवन, राजा बाजार, सुगना मोड़ होते हुए दानापुर कैंट तक निर्माण कार्य होगा. इस तरह से देखा जाए तो, युद्ध स्तर पर पटना मेट्रो को शुरू करने को लेकर तैयारी हो रही है.

Also Read: CM Nitish Kumar: मुख्यमंत्री अधिकारियों संग पहुंचे बिहटा, कपड़ा, बैग, कोल्ड स्टोरेज फैक्ट्री का किया निरीक्षण

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel