22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna Metro: पटनावासी 2025 से कर सकेंगे मेट्रो में सफर, जाने कितना काम है बाकी

Patna Metro: बिहार की राजधानी पटना में अब बहुत जल्द मेट्रो का परिचालन शुरू होने जा रहा है. मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है जो लगभग पूरा ही होने वाला है.

Patna Metro: बिहार की राजधानी पटना में अब बहुत जल्द मेट्रो का परिचालन शुरू होने जा रहा है. मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है जो लगभग पूरा ही होने वाला है. मेट्रो का काम तेजी से पूरा करने के लिए नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने बीते दिनो निर्देश दिया था. अगर ऐसे ही तेजी से काम चलता रहा तो अगले साल 2025 में पटना में मेट्रो का परिचालन शुरू हो जाएगा.

अधूरे काम को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश

पटना में अब मेट्रो से सफर करने का सपना साकार होने जा रहा है. पटना में 2025 से मेट्रो का परिचालन शुरू हो जाएगा. राजधानी में सबसे पहले मेट्रो का परिचालन बैरिया बस टर्मिनल से मलाही पकड़ी तक होगा. मेट्रो के परिचालन के लिए लगभग काम पूरा हो चुका है. जो काम बच गया उसे जल्द से जल पूरा करने का निर्देश मिला है. नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि मेट्रो निर्माण में आने वाली बाधाओं को दूर कर 2025 तक इसकी शुरुआत होने की संभावना है.

स्लैब का कार्य लगभग 80 प्रतिशत हुआ पूरा

राजधानी में 2025 तक लोगों को सबसे पहले मेट्रो की सुविधा बैरिया बस टर्मिनल से मलाही पकड़ी तक मिलने वाली है. यह रूट एलिवेटेड होगा. इस हिस्से में दोनों ट्रैक बिछाने के लिए स्लैब तैयार किया जा रहा है. स्लैब का कार्य लगभग 80 प्रतिशत पूरा हो चुका है इसके पूरा होते हाई स्लैब पर रेलवे ट्रैक बिछाने का काम शुरू होगा. 

Also Read: बगहा में डेंगू के मरीज मिलने से एक्शन में प्रशासन, छिड़काव के लिए टीम गठित

कुल 24  मेट्रो स्टेशन बनेगा

पटना में अगले साल तक पांच एलिवेटेड स्टेशन चालू किया जाएगा।जिसकी लंबाई 6.63 किमी की होगी. इस एलिवेटेड स्टेशन में भूतनाथ, मलाही पकड़ी, खेमनीचक ,जीरोमाइल, पाटलिपुत्र बस टर्मिनल शामिल हैं. पटना में कुल 24  मेट्रो स्टेशन का निर्माण होगा जिसमें 12 एलिवेटेड स्टेशन बनेगा. पटना में मेट्रो का परिचालन बस स्टैंड से लेकर मलाही पकड़ी तक अगले साल ही शुरू हो जाएगा. 

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel