26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना मेट्रो ट्रायल पर आया बड़ा अपडेट, जानें कब से बिछेगी पटरी

Patna Metro: पटना के नागरिकों के लिए मेट्रो ट्रेन सेवा का सपना अब हकीकत बनने जा रहा है. पहले चरण में मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी तक मेट्रो ट्रैक बिछाने का काम शुरू हो चुका है. 15 अगस्त तक मेट्रो सेवा शुरू होने की योजना है, जिससे यात्री परिवहन में सुधार होगा.

Patna Metro: पटना में मेट्रो ट्रेन सेवा के लिए इंतजार कर रहे निवासियों के लिए यह वर्ष खुशखबरी लेकर आया है. पहले चरण में पटना के पांच प्रमुख स्टेशनों के बीच मेट्रो सेवा की शुरुआत के लिए ट्रैक बिछाने का कार्य आगामी दिनों में शुरू होने जा रहा है. इस प्रक्रिया के साथ-साथ मेट्रो ट्रेन के कोच भी पटना पहुंचने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है. राज्य सरकार ने 15 अगस्त तक मेट्रो ट्रेन सेवा शुरू करने की घोषणा की है, जिससे शहरवासियों को आवागमन में सहजता मिलेगी.

पहला चरण: 6.5 किलोमीटर कॉरिडोर में मेट्रो की शुरुआत

इस पहले चरण में मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी तक 6.5 किलोमीटर लंबा मेट्रो कॉरिडोर तैयार किया जाएगा. इसमें पांच प्रमुख स्टेशन मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ, जीरोमाइल और न्यू आईएसबीटी शामिल होंगे. इन स्टेशनों पर स्वचालित किराया संग्रह मशीन, प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर और गेट सिस्टम जैसी सुविधाएं स्थापित की जाएंगी. अगले महीने से इस पर काम शुरू होने जा रहा है.

मेट्रो डिपो का निर्माण और मार्च 2025 तक पूरा होने का लक्ष्य

पटना के बैरिया इलाके में बन रहे मेट्रो डिपो को मार्च 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस डिपो में मेट्रो रेक के वाशिंग और मेंटेनेंस पिट, कंट्रोल रूम, विद्युत सब स्टेशन और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं होंगी.

नितिन नवीन द्वारा मेट्रो परियोजना की निरंतर समीक्षा

नगर विकास मंत्री नितिन नवीन लगातार मेट्रो परियोजना की प्रगति पर नजर रख रहे हैं और निर्माण एजेंसी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) को काम में गति लाने के निर्देश दे रहे हैं. DMRC के परियोजना निदेशक ने बताया कि मेट्रो के अंडरग्राउंड सेक्शन का निर्माण तेजी से किया जा रहा है और अन्य प्रमुख मेट्रो स्टेशन की प्रगति पर भी काम जारी है.

ये भी पढ़े: गया में रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप, आत्महत्या की आशंका

पटना मेट्रो: भविष्य के लिए एक अहम कदम

पटना मेट्रो परियोजना न केवल शहर की यातायात व्यवस्था को सशक्त बनाने का सपना है, बल्कि यह पर्यावरण के लिहाज से भी एक महत्वपूर्ण कदम है. मेट्रो सेवा के शुरू होते ही पटना में यातायात की जटिलताओं में कमी आएगी और यह शहरवासियों के लिए सफर को सुगम बना देगा.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel