Patna Metro Update: पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने शनिवार को प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग ग्रुप की बैठक की. इस बैठक में 30 से अधिक विकास परियोजनाओं की समीक्षा की गई. इस बैठक में डीएम ने विकास कार्यों में आ रहे तमाम बाधाओं को दूर किया. उन्होंने निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों को कार्यों में एसओपी के अनुसार सभी मापदंडों का अनुपालन करने और पदाधिकारियों को समन्वय स्थापित कर परियोजनाओं के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया. एसडीओ और एसडीपीओ को इसकी मॉनीटरिंग करने का निर्देश दिया गया है. वहीं इस मीटिंग में पथ निर्माण के एग्जिक्यूटिव इंजीनियर एबसेंट थे, जिसपर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए इंजीनियर की सैलरी रोक दी गई है. साथ ही उनसे शो कॉज मांगा गया है.
मेट्रो स्टेशन निर्माण को लेकर अपडेट
डीएम ने आगे मेट्रो परियोजना का अपडेट देते हुए कहा कि खेमनीचक मेट्रो स्टेशन पर दो अप्रैल से काम शुरू होगा. इसके लिए अधिकारियों को जीरो माइल पर ट्रैफिक डायवर्जन के लिए ट्रैफिक प्लान के साथ प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.
बिहटा एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों को बैठक में शामिल होने का निर्देश
दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण में बड़ी खगौल में आइओसीएल के पेट्रोल पंप को शिफ्ट करने के लिए पेट्रोल पंप के मालिक को चार दिन के अंदर नोटिस देने को कहा गया है. महादेव फुलारी में मार्ग रेखन में पड़ने वाली संरचना को शीघ्र हटाने और बकाश्त भूमि के शेष रकबा के रैयतीकरण के काम को दस दिनों के अंदर निबटारा करने का निर्देश दिया. बिहटा में एनडीआरएफ, इएसआइ अस्पताल, एसआइबी व पावर ग्रिड के बाउंड्री का मूल्यांकन का कार्य भवन निर्माण विभाग के अभियंताओं से समन्वय कर करने के लिए कहा गया. मीटिंग में बिहटा एयरपोर्ट को दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर से जोड़ने के लिए रोटरी का निर्माण शुरू करने की बात कही. प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग की अगली बैठक में बिहटा एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों को भी शामिल होने को कहा गया है.