संवाददाता, पटना पटना मेट्रो रेल कारपोरेशन (पीएमआरसी), नगर निकाय, बुडको और बिहार आवास बोर्ड द्वारा कराए जा रहे कार्य अब स्पीड पकड़ेंगे़ नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जिवेश कुमार ने कहा कि विभाग ने शहरी बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए चल रहे निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए 397 जूनियर इंजीनियरों की नियुक्ति की है़ बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा चयनित सभी इंजीनियरों को एक सप्ताह में पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं. इन अभियंताओं की तैनाती से जल जीवन हरियाली मिशन, सम्राट अशोक भवन, प्रशासनिक भवन, जल निकासी, सड़क निर्माण, पेयजल आपूर्ति और अन्य बुनियादी ढांचे की परियोजनाओं में तेजी आयेगी. सरकार पहले चरण में 15 अगस्त से बैरिया स्थित बसस्टैंड से न्यू बाइपास होते हुए पटनाजंक्शन को जाने वाली रूट पर मेट्रो ट्रेन चलाने की योजना पर काम कर रही है. इसके लिए कार्य में तेजी लायी जा रही है.सरकार प्रदेश के तीन अन्य शहर मुजफ्फरपुर, दरभंगा और भागलपुर में मेट्रो रेल की सेवा लाने पर विचार कर रही है. ——इंसेट——- पटना मेट्रो को मिले 19 अभियंता सरकार पटना मेट्रो के प्रायरिटी कॉरिडोर को 15 अगस्त 2025 तक चालू करने के लक्ष्य पर काम कर रही है़ इसको ध्यान में रखते हुए पीएमआरसी में 19 अभियंताओं की तैनाती की गई है़ इनमें 11 सिविल, 4 इलेक्ट्रिकल और 4 मैकेनिकल अभियंता शामिल हैं. ——इंसेट—— किस शाखा में कितने जेई नियुक्ति सिविल इंजीनियरिंग – 350 मैकेनिकल इंजीनियरिंग – 35 इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग – 12
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है