22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में पत्नी ने ही शूटर से पति के सिर में मरवायी थी गोली, प्रेमी के साथ मिलकर रची थी हत्या की साजिश

Patna News: पटना में शरबत बेचने वाले की हत्या मामले का खुलासा हुआ है. प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने ही अपने पति की हत्या गोली मारकर करवा दी थी. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Patna News: पटना के मसौढ़ी में शरबत बेचने वाले राजेश चौधरी की गोली मारकर हत्या बीते दिनों कर दी गयी थी. बेहद करीब से राजेश चौधरी की कनपटी में गोली मारकर बदमाश फरार हो गया था. इस हत्याकांड मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. हत्या प्रेम प्रसंग में की गयी थी और राजेश चौधरी की हत्या की साजिश उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी. एक शूटर को इसके लिए हायर किया गया था. घटना में एक नाबालिग भी शामिल था. चारो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

प्रेम-प्रसंग में हत्या की पूरी कहानी…

श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में ठेला लगाकर शरबत बेचने वाले राजेश चौधरी की 17 जून को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जांच में पता चला कि उसकी पत्नी ममता देवी का एक युवक से अवैध संबंध था. जब ममता को लगा कि उसका पति मसौढ़ी छोड़कर जहानाबाद बसने वाला है, तो उसने अपने प्रेमी लक्की के साथ मिलकर पति की हत्या कराने की योजना बना डाली.

ALSO READ: फर्जी कंपनी में छपे थे बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा 2023 के प्रश्न-पत्र, संजीव मुखिया ने ऐसे करवाया था पेपर लीक…

पत्नी को था पोल खुलने का डर…

दरअसल, राजेश चौधरी का ससुराल जहानाबाद में था. उसके परिवार वाले चाहते थे कि वह मसौढ़ी की संपत्ति बेचकर जहानाबाद शिफ्ट हो जाए. राजेश भी इसके लिए तैयार हो गया था. लेकिन उसकी पत्नी ममता को डर था कि अगर राजेश जहानाबाद आ गया, तो उसका अपने प्रेमी लक्की से मिलना मुश्किल हो जाएगा. इसी डर ने उसे अपने पति की हत्या के लिए मजबूर कर दिया.

शूटर को दी गई सुपारी, नाबालिग ने निभाई लाइनर की भूमिका

ममता और उसके प्रेमी लक्की ने मिलकर राजेश की हत्या करने के लिए तारेगना डीह निवासी 18 वर्षीय निशांत को सुपारी दी. उसे इसके बदले 20 हजार रुपये देने का वादा किया गया. निशांत ने अपने राजवंशी नगर निवासी नाबालिग मौसेरे भाई को साथ जोड़ा, जिसने ‘लाइनर’ बनकर राजेश की गतिविधियों पर नजर रखी.

हत्या के बाद भागे जहानाबाद, पुलिस ने ऐसे पकड़ा

हत्या के बाद सभी आरोपी मसौढ़ी के मलमा महाराजचक के रास्ते जहानाबाद भाग गए थे. ममता ने पुलिस को गुमराह करने के लिए मोहल्ले के पांच निर्दोष लोगों पर फर्जी एफआईआर दर्ज करवाई. हालांकि, पुलिस को मृतक के 11 वर्षीय बेटे से अहम सुराग मिला. उसके बताए मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल और लोकेशन से साजिश का पर्दाफाश हो गया.

ममता से मिलने आया प्रेमी, पुलिस के जाल में फंसा

गुरुवार को प्रेमी लक्की ममता से मिलने उसके घर आया था, जहां पहले से नजर रख रही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पूरी साजिश का खुलासा हुआ. साथ ही हत्या में इस्तेमाल हुआ देसी कट्टा भी बरामद कर लिया गया.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा

सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने शुक्रवार को एसडीपीओ कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हत्या में शामिल चारों आरोपियों ममता देवी, उसका प्रेमी लक्की, शूटर निशांत और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया गया है.

(सहयोगी सुमेधा श्री की रिपोर्ट)

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel