22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna: वेब सीरीज से सीखा हत्या का तरीका, संजना के हत्यारे ने बताया क्यों गैस के जरिए लगायी लाश में आग

Patna: पटना में प्रशिक्षु दारोगा की बहन को बेरहमी से मारने वाला हत्यारा पकड़ा गया. उसे गिरफ्तार किया गया तो पुलिस के सामने उसने मर्डर को लेकर कई राज उगले. बताया कि वेब सीरीज से उसने हत्या का तरीका कैसे सीखा.

Patna News: पटना के एसकेपुरी थाना क्षेत्र के आनंदपुरी मोहल्ले में किराये के कमरे में रहने वाली युवती की गुरुवार को हत्या कर दी गयी थी. पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया. मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सबहा गांव के किसान मिथिलेश सिंह की इकलौती बेटी संजना का हत्यारा उसके बचपन का दोस्त सूरज निकला. पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करने के दौरान बताया कि सूरज ने वेब सीरीज से हत्या करने का तरीका सीखा था.

बचपन से थी दोस्ती, शादी तय हुई तो हुआ विवाद

वैशाली जिले के हाजीपुर से गिरफ्तार हुए सूरज ने पुलिस को बताया कि संजना उसके बचपन की दोस्त थी. छठी क्लास से ही दोनों साथ पढ़े. सूरज की इसी साल मार्च महीने में शादी हो चुकी थी. उसके बाद संजना ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया था. संजना की शादी भी तय हो चुकी थी. अगले साल उसकी शादी होनी थी. संजना ने सीजीएल की परीक्षा पास कर ली थी. सूरज और संजना कई बार मिलते रहे. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद था. हत्या से पहले दोनों में नोकझोंक भी हुई.

कैंची से गोदा और फिर लगा दी आग

सूरज संजना की शादी तय होने से नाराज था. वो गुरुवार को उसके कमरे में पहुंचा. जब संजना से उसकी नोकझोंक हुई तो उसने कमरे में रखी कैंची से ताबड़तोड़ प्रहार संजना पर किए. जब उसकी मौत हो गयी तो गैस सिलेंडर कमरे में लेकर आया. उसकी पाइप से गैस लीक करके आग लगा दी. मौके पर से अपने खिलाफ सबूत मिटाने के लिए उसने ऐसा किया.

वेब सीरीज से सीखा हत्या का तरीका

हत्यारे सूरज ने पुलिस को बताया कि उसे डर था कि वो पकड़ा जाएगा. वेब सीरीज में उसने देखा था कि अगर घटना वाली जगह एक बाल भी गिरा मिल जाए तो डीएनए सैंपल से पुलिस साक्ष्य जमा करके उसे गिरफ्तार कर सकती है. इसलिए वो किचन गया और गैस सिलेंडर लेकर आया. कैंची से पाइप को काटकर उसने आग लगा दिया और फरार हो गया.

मर्डर करने के बाद ड्रेस बदला, गंगा में फेंके खून से सने कपड़े

मर्डर करने के लिए सूरज पटना आया तो अपनी बाइक को बेली रोड पर लगाकार पैदल संजना के फ्लैट पर पहुंचा. उसके पास एक बैग थे जिसमें टी-शर्ट व ट्राउजर रखे थे. मर्डर करने के बाद जब खून के छींटे उसके कपड़े पर लगे तो उसने बैग से दूसरा टी-शर्ट व ट्राउजर निकालकर वहीं दूसरे कमरे में बदला. वैशाली होते भागने के दौरान उसने गंगा नदी में खून से सने अपने कपड़े फेंक दिए थे.

अपनी गुमशुदगी की शिकायत थाने भिजवाया, गिरफ्तार हुआ

हत्या करने के बाद सूरज संजना का लैपटॉप व मोबाइल लेकर भी भागा था. जिसे उसने गंगा में फेंक दिया. अपना मोबाइल स्विच ऑफ करके वो गुमशुदगी का रिपोर्ट लिखवाने अपने दोस्त को थाने भेजा. खुद वह सकरा थाना पहुंचता उससे पहले गिरफ्तार हो गया.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel