16 कोच की व्यवस्था
पहले नमो भारत में जहां एयर कंडीशन्ड 12 कोच थे,वहीं बिहार की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जयनगर-पटना नमो भारत रैपिड रेल में 16 कोच की व्यवस्था की गयी है, जिसमें 2000 से अधिक यात्री एक साथ सफर कर सकते हैं.इस ट्रेन में 2×2 ट्रांसवर्स सीटें हैं और खड़े होकर यात्रा करने के लिए पर्याप्त स्थान भी उपलब्ध है. लगेज रैक के अलावा, ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए लैपटॉप और मोबाइल चार्जिंग की भी व्यवस्था है. इसके अलावा, ट्रेन में डाइनेमिक रूट मैप की सुविधा भी दी गयी है. नमो भारत ट्रेन को 160 से 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने के लिए डिजाइन किया गया है. यह ट्रेन 60 मिनट में करीब 100 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है.
इस ट्रेन की खासियतें
-अत्याधुनिक बॉडी डिजाइन, 3.2 मीटर चौड़े और 22 मीटर लंबे स्टेनलेस स्टील कोच
– एर्गोनॉमिक डिजाइन, आरामदायक सीटें, सामान रखने के लिए रैक-खड़े होने वाले यात्रियों के लिए सीटों पर ग्रैब हैंडल के साथ आधुनिक इंटीरियर डिजाइन
-भारत में ही 100 प्रतिशत डिजाइन और निर्माण-इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए चार्जिंग पोर्ट, इंडिकेशन लाइट के साथ पुश बटन वाले दरवाजे
-बड़े इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड और स्पीकर, इनडोर-आउटडोर सीसीटीवी कैमरे-इमर्जेंसी अलार्म और टॉक बैक सिस्टम जैसे सुरक्षा उपाय, आपातकालीन निकासी के लिए उपकरण
– भीड़ प्रबंधन के लिए बेहतर प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर, मेडिकल स्ट्रेचर व्हीलचेयर के लिए भी स्थानडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है