22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna New Mall: पटना को मिल रहा एक और शानदार मॉल, कश्मीर के पश्मीना शॉल से लेकर दार्जिलिंग की चाय तक, सब कुछ होगा बेहद खास

Patna New Mall: चुनावी साल में बिहार के लोगों को बड़ी-बड़ी सौगातें मिल रही है. ऐसे में पटनावासियों को एक और शानदार मॉल की सौगात मिलने वाली है. बता दें कि, जहां कचरे का अंबार था, वहां 2 एकड़ में मॉल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. इसमें हर राज्य के लिए अलग-अलग सेक्शन बना होगा.

Patna New Mall: बिहार के लोगों को चुनावी साल में कई सारी सौगातें मिल रही है. ऐसे में राजधानी पटना की बात करें तो हाल में ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मल्टी मॉडल हब का उद्घाटन किया था. इस बीच पटनावासियों को एक और नए शानदार मॉल की सौगात मिलने वाली है. बता दें कि, राजधानी पटना में जिस जगह पर कभी कूड़े-कचरे का अंबार लगा रहता था. अब वहीं पर 2 एकड़ में नए मॉल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है.

देश के सभी राज्यों के होंगे अलग-अलग सेक्शन

बता दें कि, इस मॉल को लेकर कई खास बातें कही जा रही है. दरअसल, इस मॉल में देश के सभी 28 राज्यों के लोकल और जीआई टैक वाले उत्पाद उपलब्ध होंगे. कश्मीर की फेमस पश्मीना शॉल से लेकर दार्जिलिंग की फेमस चाय के साथ-साथ और भी बेहद खास उत्पाद मौजूद रहेंगे. ऐसे में पटनावासियों को एक और बेहद शानदार मॉल की सौगात मिलने वाली है. लोगों के मनोरंजन से जुड़े भी कई चीजें मौजूद रहेगी.

जहां रहता था कूड़े का अंबार वहां बन रहा मॉल

दरअसल, पटना का घनी आबादी वाला इलाका पाटलिपुत्र पानी टंकी के पास कभी कूड़े-कचरे का अंबार लगा रहता था. यहां से आने-जाने वाले लोगों को दुर्गंध के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था. इस इलाके में जितने भी घर हैं, वहां के लोग खिड़की तक नहीं खोल पाते थे. बदबू के कारण उनका जीना दुभर था. जिसके कारण वहां के लोग कचरा हटाने की मांग कर रहे थे. जिसके बाद पाटलिपुत्र पानी टंकी के पास से कचरे के अंबार को शिफ्ट कर दिया गया और उसी कचरे वाले जगह पर अब शानदार मॉल बनाया जा रहा है.

पटना नगर निगम ने दी एनओसी

वहीं, इस मामले में पटना नगर निगम के नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर की माने तो, इस इलाके में वर्षों से गार्बेज डंपिंग के लिए सेकेंडरी प्वाइंट था. यहां से बड़ी गाड़ियों से कचरा उठाकर रामचक बैरिया ले जाया जाता था. पटना नगर निगम का ट्रांसफर स्टेशन हर एक अंचल में प्रस्तावित है, जो अब यहां से हटकर दीघा में बनाया जा रहा है. इस जगह पर एकता मॉल प्रस्तावित है. दरअसल, पिछले दिनों नगर निगम की ओर से बैठक हुई थी, जिसमें यह निर्णय लिया गया था. वहीं, जमीन के लिए एनओसी भी पटना नगर निगम की ओर से दे दी गई है. जिसके बाद अब निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है.

Also Read: Bihar News: यूट्यूबर मनीष कश्यप की अचानक बिगड़ी तबीयत, हॉस्पिटल में हुए एडमिट

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel