Patna News: पटना पुलिस ने परसा बाजार इलाके से एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो घरों में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देता था. इस गिरोह के पांच महिलाओं और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है. प्राथमिक जांच में पता चला है कि ये लोग घरों में घुसकर घरेलू सजावट का सामान बेचते थे. पुलिस ने इनके पास से चोरी के 41 मोबाइल फोन बरामद किया है. थानाध्यक्ष मेनका रानी के अनुसार इलाके में लगातार चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
सूचना के आधार पर पुलिस ने मारा छापा
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शिव नगर बांध इलाके में कुछ संदिग्ध व्यक्ति हैं. पुलिस ने वहां छापा मारा और बिस्तर और बोरे के झोले में छिपाकर रखे गए मोबाइल फोन बरामद किए. पूछताछ में पता चला कि महिलाएं दिन में घर-घर जाकर सजावट का सामान और मधु बेचने का नाटक करती थीं. मौका मिलते ही वे घर से मोबाइल और अन्य कीमती चीजें चुरा लेती थीं.
ये हुए हैं गिरफ्तार
पुलिस द्वारा गिरफ्तार महिलाओं के नाम खुसु देवी, रूपा देवी, खन्नू देवी, बिजली देवी और ननदी देवी हैं. वहीं पुरुष आरोपियों की पहचान विश्वकर्मा चौधरी और काशी चौधरी के रूप में हुई है. पूछताछ में यह भी पता चला कि पुरुष साथी भीड़-भाड़ वाले इलाकों जैसे स्टेशन, बस स्टैंड और ऑटो स्टॉप पर झपटमारी और लूटपाट करते थे. इसी गिरोह ने मंगलवार को जक्कनपुर इलाके से दो मोबाइल चोरी किए थे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बढ़ गई थी चोरी की वारदात
थानाध्यक्ष ने बताया कि हाल के दिनों में इलाके में चोरी की वारदातें बढ़ गई थीं. इसी वजह से पुलिस ने कार्रवाई की और इस गिरोह को पकड़ा. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उन्हें जेल भेज दिया है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह गिरोह और कितने मामलों में शामिल है. पटना पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अजनबी को घर में प्रवेश देने से पहले सावधानी बरतें. पुलिस ने कहा है कि किसी भी अजनबी को घर में प्रवेश देने से पहले पूरी सतर्कता बरतें.
इसे भी पढ़ें: Prashant Kishor: चुनाव को लेकर प्रशांत किशोर ने किया दावा, कहा- बिहार में नवंबर के बाद होगा…