23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News: पटना में तैयार होगा 5 TDP बायोगैस, मंत्रालय से मिली स्वीकृति, जानिए फायदा…

Patna News: पटनावासियों के लिए बड़ी खबर आ गई है. बाजार समिति में पांच टीडीपी बायोगैस प्लांट तैयार किया जाएगा. जिससे लोगों को बड़ा फायदा होगा. शहरी एवं आवासन मंत्रालय की ओर से इसके निर्माण के लिए मंजूरी मिल गई है.

Patna News: बिहार में लगातार लोगों की सहूलियत को देखते हुए कई कदम उठाए जा रहे हैं. ऐसे में राजधानी पटना के लोगों के लिए बड़ी खबर आ गई है. दरअसल, पटना के बाजार समिति में पांच टीडीपी बायोगैस प्लांट तैयार किया जायेगा. पटना नगर निगम को इसके निर्माण की जिम्मेदारी दी गई है. जानकारी के मुताबिक, शहरी एवं आवासन मंत्रालय की ओर से निर्माण कार्य की स्वीकृति दी गई. बाजार समिति परिसर में ही इसका निर्माण किया जायेगा. वहीं, नगर आयुक्त के निर्देश पर इस प्लांट को तैयार करने की रूपरेखा बनायी जा रहा है.

देश के 4 शहरों में पटना भी शामिल

पटना में बनने वाले बायोगैस को लेकर खास बात यह कही जा रही है कि, देश के 4 शहरों को ही शहरी एवं आवासन मंत्रालय की ओर से स्वीकृति दी गई है. जानकारी के मुताबिक, वाराणसी, बेंगलुरु, त्रिची के साथ पटना का भी नाम शामिल है. इसके अलावा यह परियोजना जीआईएफ के एमएएफ फंडेड “वेस्ट सॉल्यूशन फॉर ए सर्कुलर इकोनॉमी इन इंडिया” प्रोजेक्ट के सहयोग से संचालित किया जायेगा. बता दें कि, स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन के लिए पटना नगर निगम की ओर से राजधानी पटना को स्वच्छ बनाये रखने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसमें यह बायोगैस प्लांट भी एक विशेष भूमिका निभायेगा.

इस प्लांट के निर्माण से ये सभी लाभ मिलेंगे…

  • बाजार समिति से निकलने वाले कचरे को प्रतिदिन बैरिया भेजने के बदले परिसर में ही इसका निष्पादन होगा.
  • यह प्लांट फल और सब्जियों के छिलकों जैसे जैविक कचरे को प्रोसेस करेगा.
  • प्रतिदिन लगभग 5000 किलो कचरा इस प्लांट में निस्तारित होगा.
  • इससे प्रतिदिन लगभग 250 किलो बायोगैस और 500 से 600 किलो जैविक खाद का उत्पादन होगा.
  • बायोगैस का उपयोग घरों में खाना बनाने या फिर कॉमर्शियल स्थान पर किया जा सकता है.

Also Read: तेजस्वी यादव की गाड़ी के करीब कैसे पहुंचा ट्रक? रोहिणी ने साजिश की आशंका जताकर उठाए ये सवाल…

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel