Patna News: बिहार के जिलों में इन दिनों लोगों को भीषण गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ रहा है. लेकिन, इस बीच मौसम विभाग का यह भी अपडेट है कि, जल्द ही इसी महीने में मानसून की एंट्री भी होने वाली है. ऐसे में राजधानी पटना की बात करें तो, कई इलाकों में जलजमाव की स्थिती बन जाती है. जिसके कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो जाता है. इस बीच इस बार लोगों की किसी तरह की परेशानी ना हो, इसे देखते हुए बड़ी तैयारी की गई है. दरअसल, जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए संप हाउस तैयार किए जा रहे हैं. इसके लिए 36 अस्थाई ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन भी बनाए गए हैं.
इन तीन जगहों पर लगे ट्राली माउंटेड पंप…
बता दें कि, पटना से दानापुर तक ऐसे अस्थाई डीपीएस हैं, जहां पंप लगा कर पानी निकालने की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. तो वहीं, अब उन अस्थाई ड्रेनेज पंपिंग स्टेशनों पर ट्राली माउंटेड पंप स्थापित किए जा रहे हैं. अभी की बात करें तो, 3 जगहों बरमुक्ता में 8, दीघा नहर में 16 औरखानपुर में 8 ट्राली माउंटेड पंप स्थापित किए गए हैं. खबर की माने तो, कंकड़बाग अंचल में 7 डीपीएस, 46 पंप, पाटलिपुत्र अंचल में 9 डीपीएस, 36 पंप, अजीमाबाद अंचल में 7 डीपीएस, 33 पंप, नूतन राजधानी अंचल में 26 डीपीएस, 105 पंप और बांकीपुर अंचल में 7 डीपीएस, 35 पंप की क्षमता है.
364 पंपों का होगा इस्तेमाल
याद दिला दें कि, अंचलों के अनुसार ही पिछले दिनों राजधानी पटना के कई इलाकों को चिह्नित किया गया था. इन इलाकों पर कड़ी निगरानी रखे जाने की बात कही गई थी. यहां तक की ड्रोन से निगरानी की बात भी सामने आई थी. ऐसे में अब शहर के 56 स्थाई डीपीएस के साथ-साथ 35 अस्थाई डीपीएस की सर्विसिंग की गई है. इस बार सभी डीपीएस मिलाकर शहर की जल निकासी के लिए 364 पंपों का इस्तेमाल होगा. इनमें 265 विद्युत चालित पंप होंगे, जबकि 99 डीजल सेट हैं. वहीं, इस बार भारी बारिश होने पर भी पटना में जलजमाव की स्थिती नहीं बनने की उम्मीद जताई जा रही है.
Also Read: Ardra Nakshatra 2025: इस दिन आद्रा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे सूर्य, बनाई जाती है खास थाली