26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News: कांवरियों से भरी नाव उफनाई पुनपुन नदी में पलटी, 2 लापता लोगों की हो रही तलाश

Patna News: रविवार को पटना के पुनपुन नदी में कांवरियों से भरी नाव पलट गई. नाव पर 12 लोग सवार थे, जिनमें से 10 लोगों को नाविकों की मदद से बचा लिया गया. लेकिन, 2 लोग नदी की तेज धार में लापता हो गए. पुलिस की टीम दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ की टीम लापता लोगों को ढूंढने में जुटी है.

Patna News: पटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र के पुनपुन नदी में कांवरियों से भरी नाव पलट गई. यह घटना रविवार की है. बताया जाता है कि नाव पर दस से बारह कांवरिया सवार थे. लेकिन, अचानक नाव अनियंत्रित हो गई और डूब गई. जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई. मौके पर मौजूद नाविकों और अन्य लोग पुनपुन नदी की ओर दौड़ कर पहुंचे और डूब रहे लोगों की सहायता में जुट गए. इस दौरान पुनपुन नदी में डूब रहे 10 लोगों को नाविकों ने किसी तरह बचा लिया. जबकि, नदी की तेज धार में दो लोग लापता हो गए.

भोलेनाथ पर जल चढ़ाने जा रहे थे श्रद्धालु

जानकारी के मुताबिक, नाव पर सवार सभी लोग समसपुर त्रिवेणी घाट से गंगा जल भरकर बाबा भोले नाथ पर चढ़ाने के लिए वाणावर पहाड़ जाने वाले थे. इस घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजू कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. नाव में सवार लोगों से पूछताछ कर दो लापता हुए लोगों की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. वहीं, घटना की गंभीरता को देखते हुए फतुहा सीओ मुकेश कुमार समेत कई अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.

ढाई साल पहले टूट गया था पुल

बताया जाता है कि फतुहा के गोविंदपुर बाजार से समसपुर जाने वाली पुनपुन नदी पर अंग्रेज के जमाने में बना पुल ढाई साल पहले टूट गया था. जिसके बाद से समसपुर और त्रिवेणी घाट जाने के लिए पुनपुन नदी में पीपा पुल लगाया गया था. इस पुल को गंगा नदी और पुनपुन में पानी बढ़ने के कारण दस दिन पहले ही खोल दिया गया था. उसकी जगह समसपुर और त्रिवेणी घाट जाने के लिए गोविंदपुर से दो नाव का परिचालन पिछले 10-12 दिनों से हो रहा था. इसी नाव से रविवार की दोपहर करीब 3 बजे सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु बाबा भोले पर जल डालने के लिए त्रिवेणी घाट दो-तीन छोटी नावों से पार कर रहे थे.

लापता लोगों की तलाश में जुटी SDRF की टीम

इसी दौरान एक छोटी नाव जिस पर दस-बारह लोग सवार थे, वह अनियंत्रित होकर नदी में पलट गई. नाव के पलटते ही समसपुर और गोविंदपुर के नाविक और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और गंगा में डूब रहे लोगों को निकाला. सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गये. बचाए गए कांवरियों जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि, नालंदा जिला के कराय परसुराय थाना क्षेत्र के कांवरिया अभिषेक कुमार और दूसरा समसपुर के मनीष कुमार लापता है. एसडीआरएफ की टीम दोनों की तलाश में जुटी हुई है.

Also Read: बिहार के इस जिले की बदलेगी सूरत, 106 योजनाओं को मिली मंजूरी, लोगों को मिलेंगी ये खास सुविधाएं…

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel